BAMS, BHMS, BUMS : उत्तराखंड में आयुष यूजी की 1058 सीटों के लिए काउंसलिंग 18 सितंबर से
UK BAMS, BHMS, BUMS Admission: उत्तराखंड के 16 आयुष एवं होम्योपैथिक कॉलेजों में बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस की 1058 सीटों पर दाखिले के लिए आयुष यूजी काउंसलिंग 18 सितंबर से शुरू होने जा रही है।
उत्तराखंड के 16 आयुष एवं होम्योपैथिक कॉलेजों में बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस की 1058 सीटों पर दाखिले के लिए आयुष यूजी काउंसलिंग 18 सितंबर से शुरू होने जा रही है। आयुर्वेद विवि ने पहले चरण का शेड्यूल जारी कर दिया है। कुलसचिव प्रो. अनूप कुमार गक्खड़ ने बताया कि काउंसलिंग बोर्ड की बैठक के बाद शेड्यूल फाइनल किया गया। www.uau.ac.in पर अभ्यर्थी नजर बनाए रखें। 22 संस्थानों में से 16 संस्थानों को एनसीआईएसएम से मान्यता मिलने के बाद उनको भी इस काउंसलिंग में शामिल किया जा रहा है।
कहां कितनी सीटें
आयुर्वेद विवि मुख्य परिसर हर्रावाला में बीएएमएस की 64, ऋषिकुल परिसर हरिद्वार में 75 और गुरुकुल परिसर हरिद्वार में 75 सीटें हैं। शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद एवं रिसर्च सेंटर झाझरा में 60, दून इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद फैकल्टी मेडिकल साइंस शंकरपुर सहसपुर में 60, हिमालयीय आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कॉलेज जीवनवाला डोईवाला में 60, देवभूमि मेडिकल कॉलेज मांडूवाला में 60 और उत्तरांचल आयुर्वेदिककॉलेज राजपुर में 60 सीटें हैं।
दून मेडिकल कॉलेज में पीजी की सीटें बढ़ेंगी
देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज में तीन विभागों में एमडी एवं यूरोलॉजी में एमसीएच की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। इसके लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से एनएमसी में आवेदन कर दिया गया है। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि पीजी की सीटें बढ़ाई जा रही है। एमसीएच यूरोलॉजी की तीन, रेस्पिरेट्री मेडिसिन की तीन, बाल रोग विभाग की सात एवं पैथोलॉजी की सात सीटों के लिए आवेदन कर दिया गया।
यह है शेड्यूल
- ऑनलाइन पंजीकरण और फीस भुगतान-18 से 23 सितंबर
- वेबसाइट पर मेरिट डिस्प्ले-27 सितंबर
- च्वाइस फिलिंग और फाइनल प्रिंटआउट-28 से 29 सितंबर
- रिजल्ट की घोषणा-पांच अक्तूबर
- दाखिले-छह से 10 अक्तूबर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।