Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC verdict is impractical final year examinations of universities should also be canceled: National Lok Dal

यूजीसी की गाइडलाइंस नितान्त अव्यवहारिक, विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं भी निरस्त हों : राष्ट्रीय लोकदल

राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता अनिल दुबे ने प्रदेश में लगातार बढ़ती हुई कोरोना महामारी के कारण विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने की योजना को भी निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि...

Anuradha Pandey राज्य मुख्यालय , प्रमुख संवाददाताMon, 13 July 2020 10:09 AM
share Share

राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता अनिल दुबे ने प्रदेश में लगातार बढ़ती हुई कोरोना महामारी के कारण विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने की योजना को भी निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि छात्रों के स्वास्थ्य की चिंता न करते हुए अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के आयोजन को जरूरी बताने का यूजीसी का फैसला नितान्त अव्यवहारिक है।

उन्होंने कहा कि यदि अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं तो बढ़ती हुई महामारी उनके लिए खतरनाक सिद्ध हो सकती है। देश के कई राज्यों ने परीक्षा कराने के यूजीसी के निर्णय को गलत बताते हुए परीक्षा कराने से मना कर दिया है। सरकार को यह भी देखना चाहिए कि छात्र अपने अपने घरों को जा चुके हैं और कई महीने से कोरोना की भयावह स्थिति से चिन्तित होने के कारण शैक्षिक वातावरण से दूर हैं। आवागमन के साधन भी सुचारु रूप से उपलब्ध नहीं हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें