Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC University Exam 2021 : Ramesh Pokhriyal Nishank to meet VC of Central Universities today to discuss nep online education exams

शिक्षा मंत्री निशंक आज करेंगे विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक, यूनिवर्सिटी एग्जाम पर भी हो सकता है फैसला, UGC ने नहीं लिया है अभी कोई निर्णय

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज देश के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की वर्चुअल मीटिंग लेंगे। इस बैठक में विश्वविद्यालयों के नए शैक्षणिक सत्र व कोविड 19 की स्थितियों के बारे में चर्चा की...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 18 May 2021 10:46 AM
share Share

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज देश के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की वर्चुअल मीटिंग लेंगे। इस बैठक में विश्वविद्यालयों के नए शैक्षणिक सत्र व कोविड 19 की स्थितियों के बारे में चर्चा की जाएगी। 
केंद्रीय विश्वविद्यालय के वीसी भी इस मीटिंग में हिस्सा लेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक में विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं व नए सत्र को लेकर विचार-विमर्श किया जा सकता है। अलग-अलग प्रदेशों के अलग अलग हालात होने के कारण यूजीसी भी परीक्षाओं को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पा रहा है। बैठक में विश्वविद्यालयों व कॉलेजों की परीक्षा पर निर्णय लिया जा सकता है। 

बैठक का प्रमुख एजेंडा नई शिक्षा नीति (एनईपी 2020) को लागू करने और कोविड-19 महामारी के बीच ऑनलाइन एजुकेशन से संबंधित रहेगा। 

निशंक ने सोमवार को 12वीं की बोर्ड पर परीक्षा पर सुझाव मांगे
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के शिक्षा सचिवों के साथ बैठक की जिसमें कोरोना महामारी के दौरान शिक्षा व्यवस्था के प्रबंधन और स्कूलों में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कक्षाओं से जुड़ी रणनीतियों के बारे में चर्चा की गई। अधिकारियों के मुताबिक, 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के मुद्दे पर भी चर्चा हुई और इस संदर्भ में राज्यों से सुझाव मांगे गए।

सीबीएसई ने पहले ही घोषणा कर दी है कि एक जून या इसके बाद समीक्षा की जाएगी और फिर लंबित बोर्ड परीक्षाओं के बारे में फैसला किया जाएगा।

कोरोना महामारी के चलते 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं पहले ही रद्द हो चुकी हैं और मूल्यांकन की नीति की घोषणा कर दी गई है। अभिभावकों एवं छात्रों का एक वर्ग मांग कर रहा है कि 10 वीं कक्षा की परीक्षा की तरह 12 वीं की परीक्षा रद्द की जाए और मूल्यांकन की समान नीति लागू की जाए।
      
बैठक में शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा कि महामारी के बावजूद केंद्र और राज्य सरकारों तथा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) जैसी एजेंसियों ने शिक्षा व्यवस्था को ऑनलाइन जारी रखा और जेईई और नीट (स्नातक) जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाएं भी कराईं।
      
उन्होंने कहा, ''हमारा प्रयास और प्रतिबद्धता यह सुनिश्चित करना है कि हमारे विद्यालयों और महाविद्यालयों में पढ़ने वाले 24 करोड़ छात्र-छात्राओं की शिक्षा जारी रहे। हम अपने घरों को कक्षाओं के रूप में परिवर्तित करने में सफल रहे हैं। हमने यह सुनिश्चित करके भी एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि किसी भी छात्र को एक वर्ष का नुकसान नहीं हो।
     
मंत्री ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहयोग और एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है जो पिछली लहर से भी बड़ी चुनौती है।
     
शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने कहा कि पढ़ाने की ऑनलाइन और ऑफलाइन पद्धतियों को मिलाकर एक मिश्रित शिक्षा प्रदान करने के लिए उपायों पर विचार करने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें