UGC NET Result date: आंसर की के बाद अब यूजीसी नेट रिजल्ट का इंतजार
UGC NET 2023 : यूजीसी नेट 2023 परीक्षा के नतीजे जल्द जारी करने की उम्मीद है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आंसर की के जारी होने के बाद अब नेट जून 2023 का रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रही है। नतीजे आ
UGC NET 2023 : यूजीसी नेट 2023 परीक्षा के नतीजे जल्द जारी करने की उम्मीद है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आंसर की के जारी होने के बाद अब नेट जून 2023 का रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रही है। यूजीसी नेट रिजल्ट 26 जुलाई या 27 जुलाई को घोषित कर दिया जाएगा। यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने शुक्रवार को यह घोषण की, नतीजे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे। आंसर की आने के बाद अब आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।
आपको बता दें कि जून 2023 की यूजीसी नेट परीक्षा 6,39,069 उम्मीदवारों ने दी थी। इस परीक्षा के लिए 181 शहरों में 18 पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया था। UGC NET 2023 की फेज I की परीक्षा 13 जून से 17 जून 2023 तक आयोजित की गई थी और फेज II 19 जून से 22 जून 2023 तक आयोजित की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।