Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC NET Result 2023: ugcnet cutoff and score card uploaded 42 thousand successful

UGC NET Result 2023 : ugcnet. nta. nic. in पर कटऑफ और स्कोर कार्ड अपलोड, 42 हजार 179 अभ्यर्थी सफल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को यूजीसी नेट-2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। एनटीए निदेशक (परीक्षा) ने बताया कि ugcnet. nta. nic. in पर कटऑफ और स्कोर कार्ड अपलोड कर दिया गया है। 83 विषयों मे

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता, पटनाWed, 26 July 2023 07:31 AM
share Share
Follow Us on

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को यूजीसी नेट-2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। एनटीए निदेशक (परीक्षा) ने बताया कि ugcnet. nta. nic. in पर कटऑफ और स्कोर कार्ड अपलोड कर दिया गया है। 83 विषयों में 4937 अभ्यर्थी जेआरएफ व 37242 अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाई हुए हैं। कुल 42 हजार 179 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। विषयवार सहायक प्राध्यापक और जेआरएफ के लिए कटऑफ जारी किया गया है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए सामान्य श्रेणी में इकोनॉमिक्स का कटऑफ 170 अंक है। दर्शनशास्त्रत्त् का 198, शिक्षा का 172, सोशल वर्क का 180, होम साइंस का 184, लोक प्रशासन का 182, मैथिली का 214 अंक, विधि का 183, संस्कृत का 190, मनोविज्ञान का 194, समाजिक विज्ञान का 196, उर्दू का 216, पत्रकारिता का 182 कटऑफ है। वहीं, राजनीति विज्ञान का 97.65 पर्सेंटाइल, इतिहास का 98.52, कॉमर्स का 98.12, हिंदी का 97.31, अंग्रेजी का 97.59 पर्सेंटाइल कटऑफ है।

UGC NET Result 2023 - ऐसे चेक कर सकेंगे;
- रिजल्ट घोषित होने के बाद यूजीसी नेट की वेबसाइट  ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर मौजूद UGC NET Result के लिंक पर जाएं।
- लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट बटन दबाएं।
- अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
- इसे क्लिक कर डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट करा लें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें