UGC NET Result 2023 : यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा रिजल्ट का इंतजार 8 लाख उम्मीदवारों को
UGC NET Result 2023 : यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया जा सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं, अब नतीजे किसी भी दिन जारी किए जा सकते हैं। 8 लाख से अधिक
UGC NET Result 2023 : यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया जा सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं, अब नतीजे किसी भी दिन जारी किए जा सकते हैं। 8 लाख से अधिक उम्मीदवार नेट के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि 83 विषयों की यह परीक्षा 5 चरणों में 16 दिन पूरी हुई थी। यूजीसी नेट परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक कआयोजित की गई थी। परीक्षा 32 शिफ्टों में 186 शहरों में 663 केंद्रों में आयोजित की गई थी।
रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यूजीसी नेट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 23 मार्च को जारी की गई थी, इसके बाद आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका मिला था। परीक्षा में पास होने के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत अंक हासिल होने चाहिए।
UGC NET Result 2023 ऐसे चेक कर सकेंगे;
- रिजल्ट घोषित होने के बाद यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर मौजूद UGC NET December Result के लिंक पर जाएं।
- लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट बटन दबाएं।
- अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
- इसे क्लिक कर डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट करा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।