Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC NET Paper Leak : CBI likely to file charge sheet against youth who circulated doctored screenshot of UGC NET paper

जिस सबूत पर UGC NET परीक्षा रद्द हुई, वह पुराना छेड़छाड़ किया प्रश्न पत्र निकला, स्कूल के बच्चे ने की थी शरारत

UGC NET Paper Leak : जिस सबूत के आधार पर यूजीसी नेट परीक्षा रद्द हुई, वह पुराना छेड़छाड़ किया प्रश्न पत्र निकला। स्कूल के एक बच्चे ने यह शरारत की थी। सीबीआई की जांच में यह बात सामने आई है।

Pankaj Vijay पीटीआई, नई दिल्लीThu, 11 July 2024 04:49 PM
share Share

यूजीसी नेट परीक्षा के प्रश्न पत्र का छेड़छाड़ किया हुआ स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर सर्कुलेट करने के आरोप में सीबीआई एक युवक के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर सकता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आपको बता दें कि 18 जून को आयोजित हुई यूजीसी नेट परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय को प्रश्न पत्र संभावित रूप से लीक होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद सरकार ने यह फैसला किया था। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई को इस प्रकरण में बड़े पैमाने पर किसी साजिश का पता नहीं चला है और आरोपपत्र नकल की कोशिश करने के अपराधों तक सीमित रहेगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसी की यूजीसी-नेट के कथित प्रश्न पत्र लीक होने के मामले की जांच में यह पाया गया कि एक स्कूली छात्र ने 18 जून को होने वाली परीक्षा के लिए जो प्रश्न पत्र कथित तौर पर लीक किया था वह असल में एक पुराने प्रश्न पत्र से छेड़छाड किया हुआ स्क्रीनशॉट था।

उन्होंने बताया कि सीबीआई ने सरकार को अपनी जांच के बारे में अनौपचारिक रूप से सूचित कर दिया है और वह युवक के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर सकती है। राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यूजीसी-नेट के लिए 11 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से एक सूचना मिलने के बाद 19 जून को यह परीक्षा रद्द कर दी थी। इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गयी थी जिसमें पाया गया कि प्रश्न पत्र का कथित स्क्रीनशॉट स्कूली छात्र ने एक ऐप का इस्तेमाल कर बनाया था। उसने स्क्रीनशॉट में प्रश्न पत्र की तारीख 17 जून कर दी थी ताकि वह यह दिखाकर कुछ पैसा कमा सके कि उसके पास प्रश्न पत्र उपलब्ध है।
     
केंद्रीय एजेंसी ने फॉरेंसिक विशेषज्ञों से परामर्श लिया जिन्होंने कहा कि यह छेड़छाड़ किया हुआ स्क्रीनशॉट है। अब 'यूजीसी-नेट' परीक्षा 21 अगस्त से चार सितंबर तक नए सिरे से करायी जाएगी। यूजीसी नेट परीक्षा अब पेन पेपर (ऑफलाइन) मोड की बजाय कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी।  परीक्षा के लिए 11.21 लाख से अधिक उम्मीदवार पंजीकृत हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें