Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC NET June 2023: UGC NET exam starts from June 13 keep these things in mind

UGC NET June 2023: आज से शुरू जीसी नेट परीक्षा, ध्यान रखें ये बातें

UGC NET June 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने 13 जून 2023, मंगलवार से शुरू हो रही फेज-I परीक्षा के लिए यूजीसी नेट जून 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो भी अभ्यर्थी पहले चरण में 13, 14, 15,

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 June 2023 08:06 AM
share Share

UGC NET June 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने आज, मंगलवार से शुरू हो रही फेज-I परीक्षा के लिए यूजीसी नेट जून 2023 के एडमिट कार्ड जारी करने के साथ परीक्षा संबंधी निर्देश भी जारी कर दिए हैं। जो भी अभ्यर्थी पहले चरण में 13, 14, 15, 16 और 17 जून 2023 को होने वाली परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे अपने एडमिट कार्ड ऑफिशयल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। यूजीसी नेट जून 2023 का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल कर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र में जाने से पहले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड पर दिए निर्देश (UGC NET Admit Card Instructions) ध्यान से पढ़ लें और परीक्षा के दौरान उनका पालन भी करें।

Direct link to download UGC NET June Admit Card 2023

यूजी नेट एडमिट कार्ड पर दिए निर्देश:
1- परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी डाउनलोड कर प्रिंट  किए गए एडमिट कार्ड के साथ ए4 साइज में एक शपथ पत्र भी भरकर अपने साथ रखें।
2- एक साधारण और पारदर्शर बॉल प्वॉइंट पेन अपने साथ रखें।
3- आवेदन फॉर्म में लगाई गई पासपोर्ट साइज फोटो की एक प्रति और मान्य पहचान पत्र रखें।
4- हैंड सैनिटाइजर की एक छोटी बॉटल।
5- पानी की एक पादर्शी बॉटल भी अपने साथ ले जा सकते हैं।

यूजीसी नेट एडमिट कार्ड से पहले अभ्यर्थियों के एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जा चुकी हैं। एडमिट कार्ड से जुड़ी किसी दिक्कत के लिए अभ्यर्थी एनटी के संपर्क नंबर 011-40759000 या ई-मेल ugcnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें