UGC NET, JRF का रिजल्ट जारी, बीबीएमकेयू धनबाद से के 3 छात्र-छात्राओं को JRF में सफलता मिली
यूजीसी नेट व जेआरएफ का रिजल्ट जारी हो गया है। धनबाद के कई छात्र-छात्राओं को जेआरएफ व नेट में सफलता मिली है। धनबाद के दीपक ठाकुर, रूमा कुमारी, सोनी कुमारी समेत अन्य को सफलता मिली है। बीबीएमकेयू हिन्दी
यूजीसी नेट व जेआरएफ का रिजल्ट जारी हो गया है। धनबाद के कई छात्र-छात्राओं को जेआरएफ व नेट में सफलता मिली है। धनबाद के दीपक ठाकुर, रूमा कुमारी, सोनी कुमारी समेत अन्य को सफलता मिली है। बीबीएमकेयू हिन्दी विभाग के डॉ मुकुंद रविदास ने बताया कि तीन छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। दीपक ठाकुर बीबीएमकेयू धनबाद से आदिवासी साहित्य पर पीएचडी कर रहे हैं। दो बार से नेट क्लियर कर रहे थे, परंतु जेआरएफ कुछ प्वाइंट से छूट जा रहा था। इसके बाद प्रतिमाह एक न्यूनतम फीस के साथ नेट जेआरएफ की तैयारी कराना शुरू कर दिया। मंगलवार को रिजल्ट जारी हुआ तो दीपक ठाकुर के साथ एक छात्रा रूमा कुमारी ने भी जेआरएफ क्वालीफाई कर लिया।
दीपक की पहाड़ी लड़की नाम से एक कविता संग्रह भी प्रकाशित है। दीपक ने कहा कि स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग के डॉ मुकुंद रविदास के बिना यहां तक की यात्रा मुश्किल थी। वहीं सोनी कुमारी को नेट में सफलता मिली है। सोनी पीजी सत्र (2020-22) में हिंदी से बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि की टॉपर रही हैं। स्नातक (2017-20) में भी बोकारो स्टील सिटी कॉलेज की टॉपर रह चुकी हैं। सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, लगन के साथ माता-पिता का आशीर्वाद, शिक्षक डॉ मुकुंद रविदास समेत अन्य को दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।