UGC NET Exam 2023: जल्द जारी होंगे दिसंबर सत्र के लिए यूजीसी नेट एडमिट कार्ड, यहां देखिए अपडेट
UGC NET Exam Admit Card 2023: विश्वविद्यालयों में असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती व जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए यूजीसी नेट परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जा
UGC NET Exam Admit Card 2023: विश्वविद्यालयों में असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती व जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए यूजीसी नेट परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जा सकते हैं। एनटीए की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) दिसंबर सत्र 2022 के लिए 23 जनवरी 2023 को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 17 जनवरी थी जिसे बढ़ाकर 23 जनवरी 2023 कर दिया गया था। अभ्यर्थियों को उनके एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है जो फरवरी के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। यूजीसी नेट के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड किए जा सकते हैं।
UGC NET Exam Date 2023:
एनटीए की ओर से जारी यूजीसी नेट परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, यूजीसी नेट की परीक्षा 21 फरवरी 2023 से 10 मार्च 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 83 भाषाओं के लिए आयोजित की जाएगी। एनटीए ने देशभर के परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी की है। उम्मीद है कि यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड फरवरी 2023 के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। आपको बता बता दें कि जेआरएफ के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 दिसंबर 2022 से की जाएगी।
एनटीए ने कुछ दिन पहले यूजीसी नेट जून 2023 सत्र का परीक्षा शेड्यूल भी घोषित कर दिया था। यूजीसी नेट जून 2023 की परीक्षा 13 जून 2023 से 22 जून तक आयोजित की जाएगी।
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड:
यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे यूजीसी नेट एडमिट कार्ड (UGC NET December 2022 Admit Card) के लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ व पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें।
अब एडमिट कार्ड आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट कराकर रख लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।