Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC NET exam 2020: UGC NET exam begins today read these rules related to the exam

UGC NET exam 2020: आज से शुरू हो रही है यूजीसी नेट परीक्षा

UGC NET 2020 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए )  की यूजीसी नेट  परीक्षा आज से शुरू हो रही है। इससे पहले यह परीक्षा 16 सितंबर से होने वाली थी।दरअसल नेट परीक्षा की तारीखें आईसीएआर परीक्षाओं...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 24 Sep 2020 09:02 AM
share Share

UGC NET 2020 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए )  की यूजीसी नेट  परीक्षा आज से शुरू हो रही है। इससे पहले यह परीक्षा 16 सितंबर से होने वाली थी।दरअसल नेट परीक्षा की तारीखें आईसीएआर परीक्षाओं AIEEA-UG/PG और AICE-JRF/SRF (Ph.D.) 2020-21 से टकरा रही थीं। ऐसे में यूजीसी नेट को री-शेड्यूल किया गया है। कुछ परीक्षार्थी आईसीएआर और यूजीसी नेट दोनों परीक्षाओं में बैठ रहे हैं।  यूजीसी नेट का सब्जेक्ट वाइज और शिफ्ट वाइज शेड्यूल बाद में जारी कर दिया जाएगा। एनटीए पहले ही यूजीसी नेट परीक्षा केएडमिट कार्ड जारी कर चुका है।  छात्रों को मास्क और छह फीट की शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना होगा। नेट 24 सितंबर से पांच नवंबर तक होगी। यूजीसी नेट की परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह नौ बजे से बारह बजे तक और दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से लेकर शाम छह बजे तक होगी। यूजीसी नेट की परीक्षा 24, 25, 29 व 30 सितंबर और एक, सात, नौ, 17, 21, 22, 23 अक्तूबर व पांच नवंबर को होगी। एनटीए ने विषयवार शेड्यूल के हिसाब से एडमिट कार्ड जारी किया है।

मार्किंग स्कीम

हर सही जवाब के लिए 2 अंक
नेट परीक्षा में गलत आंसर के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

NTA NET ANSWER KEY

परीक्षा होने के बाद एनटीए नेट परीक्षा की आंसर की जारी करेगा। अगर किसी पर आपत्ति है तो आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। आंसर की जारी होने के बाद एनटीए रिजल्ट जारी करेगा। 

आईसीएआर की AIEEA-UG/PG और AICE-JRF/SRF (Ph.D.) 2020-21 परीक्षाओं का आयोजन एनटीए द्वारा 16, 17, 22 और 23 सितंबर को किया जाएगा।

यूजीसी नेट का आयोजन कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए होता है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा में बैठने की कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं है, लेकिन जेआरफ के लिए 28 साल से कम उम्र के उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं। 

यूजीस नेट का पहला पेपर टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड का होगा जिसमें 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। वहीं, दूसरा पेपर सब्जेक्ट आधारित होता हैा। यानी अभ्यर्थी 84 विषयों में नेट की परीक्षा दे सकते हैं। यूजीसी नेट का सिलेबस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से पहले ही जारी किया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें