Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC NET: Applications for UGC NET will start from today students of final year of four-year graduation will also be able to appear in the exam

UGC NET : आज से शुरू होंगे यूजीसी नेट के लिए आवेदन, चार वर्षीय ग्रेजुएशन के फाइनल वर्ष के स्टूडेंट्स भी दे सकेंगे एग्जाम

Applications for UGC NET विवि अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानी नेट पर बड़ा अपडेट आया है। इस बार यूजीसी कल नेट परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगा। चार वर्षीय स्नातक वाले अंतिम वर्ष के विद्यार्थ

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता, पटनाSat, 20 April 2024 11:02 AM
share Share

विवि अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानी नेट पर बड़ा अपडेट आया है। इस बार यूजीसी कल नेट परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगा। चार वर्षीय स्नातक वाले अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भी अब राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा यानी नेट दे सकते हैं।यूजीसी नेट जून 2024 के आवेदन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो जायेगी। इसकी जानकारी यूजीसी के अध्यक्ष प्रो एम जगदीश कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) शनिवार को यूजीसी नेट जून 2024 के लिए आवेदन आमंत्रित करेगी। इसके लिए सूचना बुलेटिन लॉन्च करेगा। उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो उम्मीदवार चार साल की स्नातक डिग्री प्रोग्राम कर रहे हैं और अपने अंतिम सेमेस्टर या वर्ष में हैं, वे भी यूजीसी-नेट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा चार-वर्षीय स्नातक डिग्री कार्यक्रम वाले उम्मीदवारों को उस विषय में उपस्थित होने की अनुमति है जिसमें वे पीएचडी करना चाहते हैं, चाहे उन्होंने जिस भी विषय में चार-वर्षीय स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में मल्टी शिफ्ट में आयोजित की जायेगी। यह केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया जायेगा। परीक्षण में दो पेपर शामिल होंगे। दोनों पेपरों में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और उम्मीदवारों को दोनों पेपरों के लिए कुल तीन घंटे की अवधि मिलेगी, जिसमें 150 प्रश्न होंगे।

मालूम हो कि यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। पहले यूजीसी नेट स्कोर का उपयोग जूनियर रिसर्च फेलोशिप और मास्टर डिग्री धारकों के लिए सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए पात्रता के रूप में किया जाता है। लेकिन अब नेट स्कोर के आधार पर पीएचडी में एडमिशन भी मिलेगा।

एंटरेप्रेन्योरशिप डेवलपमेन्ट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (ईडीआईआई) ने अपने 2-वर्षीय पीजीडीएम एंटरेप्रेन्योरिशप (पीजीडीएम-ई) पीजीडीएम इन इनोवेशन, एंटरेप्रेन्योरशिप एण्ड वेंचर डेवलपमेन्ट (पीजीडीएम-आईईवी) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 2024-2026 बैच के लिए आवेदन की अंतिम 27 अप्रैल है। साक्षात्कार 30 अप्रैल को होगी। आवेदन करने के लिए अधिक जानकारी https// ediindia. ac. in/ पर प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें