Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC NET Answer Key 2023 download pdf: ugcnet nta nic in net answer key released know result date

UGC NET Answer Key 2023 Download: जारी हुई यूजीसी नेट की आंसर-की, Direct Link

UGC NET Answer Key 2023 : यूजीसी नेट 2023 परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है। आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर चेक व डाउनलोड की जा सकती है। यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा था क

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 July 2023 03:26 PM
share Share

UGC NET Answer Key 2023 : यूजीसी नेट 2023 परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है। आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर चेक व डाउनलोड की जा सकती है। यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा था कि 5 या 6 जुलाई को आंसर-की जारी कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था की यूजीसी नेट रिजल्ट अगस्त के दूसरे सप्ताह में घोषित होगा। अगर किसी प्रश्न के उत्तर पर कोई आपत्ति है तो उम्मीदवार 200 रुपये प्रति प्रश्न के हिसाब से फीस का भुगतान कर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे। आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 8 जुलाई (रात 11.50 बजे तक) है। फीस का भुगतान क्रेडिट, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग या यूपीआई से किया जा सकता है। 

उम्मीदवारों द्वारा की गई दर्ज कराई आपत्तियों का वेरिफिकेशन विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा किया जाएगा। यदि किसी भी उम्मीदवार की चुनौती सही पाई गई तो उत्तर कुंजी को संशोधित किया जाएगा। संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर परिणाम तैयार कर घोषित किया जायेगा।

यूजीसी नेट परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में 83 विषयों में दो चरणों में आयोजित हुई थी। पहला चरण 13 जून से 17 जून और दूसरा 19 जून से 22 जून के बीच हुआ था। परीक्षा में कुल 6,39,069 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

न्यूनतम पासिंग मार्क्स
अनारक्षित श्रेणी - 40 प्रतिशत 
आरक्षित श्रेणी - 35 प्रतिशत 
नेट में उम्मीदवारों को हर पेपर में अलग-अलग पास होना होगा। पेपर 1 में अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 में से 40 अंक प्राप्त करने होते हैं, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 में से 35 अंक प्राप्त करने होते हैं। पेपर 2 में अनारक्षित उम्मीदवारों को 200 में से 70-75 अंक प्राप्त करने होंगे जबकि ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 65 से 70 होंगे। एससी के लिए 60 से 65 और एसटी के लिए 55 से 60 है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें