Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC NET Answer Key 2022: NTA releases UGC NET Phase-4 answer key file objection in two days

UGC NET Answer Key 2022: एनटीए ने यूजीसी नेट फेज-4 की आंसर की जारी की, दो दिन में दर्ज कराएं आपत्ति

UGC NET Phase IV Answer Key 2022 : एनटीए ने यूजीसी नेट चौथे चरण की परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने यूजीसी नेट परीक्षा में भाग लिया हो वे अगले दो दिन के भीतर 24 अक्टूबर 2022 तक आपत

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Oct 2022 03:17 PM
share Share

UGC NET Phase -IV Answer Key 2022 : एनटीए ने यूजीसी नेट चौथे चरण की परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने यूजीसी नेट परीक्षा में भाग लिया हो वे अगले दो दिन के भीतर 24 अक्टूबर 2022 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आंसर की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड की जा सकती हैं।

यूजीसी ने की परीक्षा का आयोजन 8, 10, 11, 12, 13 और 14 अक्टूबर 2022 को किया गया था। आंसर की के आधार पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए विंडो 24 अक्टूबर 2022 तक खुला रहेगी। आंसर की के आधार पर परीक्षा में पूछे गए प्रश्न या उनके उत्तर को लेकर किसी अभ्यर्थी को आपत्ति है तो वह 200 रुपए प्रत्येक प्रश्न के हिसाब से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

आपत्ति दर्ज  कराने का शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी यह शुल्क डेबिट या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से 24 अक्टूबर तक जमा करा सकते हैं। 24 अक्टूबर को  रात 11:50 बजे के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। 

यूजीसी नेट फेज-4 की आंसर की आसान स्टेप्स में दर्ज कराएं आपत्ति:
आपत्ति दर्ज कराने के लिए यूजीसी नेट की वेबसाइट  ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
यूजीसी नेट फेज-IV  के लिंक पर क्लिक करें।
लॉगइन डिटेल्स भरकर सब्मिट बटन दबाएं।
अब प्रश्न/प्रश्नपत्र सीरीज नंबर आदि का चयन करें।
आवेदन शुल्क जमा कराएं और डिटेल्ड पेज डाउनलोड करें।
इस पेज की या रशीद की हार्ड कॉपी भी प्रिंटआउट करके रख लें।

अधिक जानकारी के लिए देखिए यूजीसी नेट का Notification

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें