Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC NET admit card know how to download exam begins on October 17

UGC NET admit card: जानें- कब जारी होंगे एडमिट कार्ड, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

  UGC NET के एडमिट कार्ड जल्द ही आने की उम्मीद है। परीक्षाएं 17 अक्टूबर से होंगी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए अपने आवेदन पत्र सफलतापूर्वक पंजीकृत किए थे, उन्हें नेशनल टेस्टिंग...

Priyanka Sharma लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 7 Oct 2021 02:31 PM
share Share
Follow Us on

 

UGC NET के एडमिट कार्ड जल्द ही आने की उम्मीद है। परीक्षाएं 17 अक्टूबर से होंगी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए अपने आवेदन पत्र सफलतापूर्वक पंजीकृत किए थे, उन्हें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  (NTA) द्वारा प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। यूजीसी नेट प्रवेश पत्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in, ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा।

इस बार, NTA, UGC NET के दो सत्र, दिसंबर 2020 और जून 2021 सत्र आयोजित करेगा, ताकि परीक्षा चक्र को नियमित किया जा सके जो कि COVID-19 महामारी के कारण डिस्टर्ब हो गई थी।

परीक्षा के दिन इन बातों का रखें ध्यान

परीक्षा के दिन, उम्मीदवारों को स्व-घोषणा पत्र के साथ प्रवेश पत्र ले जाना चाहिए। उम्मीदवार एक साधारण पारदर्शी बॉलपॉइंट पेन, आवेदन फॉर्म पर चिपकाई गई फोटो की एक्स्ट्रा कॉपी, हैंड सैनिटाइज़र,पारदर्शी पानी की बोतल ले जा सकते हैं। मधुमेह के छात्र परीक्षा केंद्र में शुगर की गोलियां, फल ले जा सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 6 अक्टूबर से होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित कर नई डेट जारी कर दी है। पहले ये परीक्षा 6 से 8 और 17 से 19 अक्टूबर दो फेज में होनी थी। अब NTA ने इसे 17 से 25 अक्टूबर तक एक फेज में करने का निर्णय लिया है। यूजीसी ने बताया कि 6 से 8 अक्टूबर तक कई अन्य परीक्षाएं भी आयोजित होने वाली थीं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें