UGC NET Admit Card 2024: NET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
एनटीए ने यूजीसी NET परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को csirnet.nta.ac.in पर जाना होगा। यूजीसी NET की परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई तक होगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजीबिटी टेस्ट 2024 के रि-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन भी उम्मीदवारों ने NET परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वे अपना एडमिट कार्ड NTA की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
यूजीसी NET 2024 की परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई को होगी। यूजीसी NET की परीक्षा विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप देने के लिए आयोजित करायी जाती है। 25 जुलाई को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर, ग्रह विज्ञान और फिजिकल साइंस की परीक्षा होगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक मैथमैटिकल साइंस की परीक्षा होगी। 26 जुलाई को दो शिफ्ट में लाइफ साइंस की परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। 27 जुलाई को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक केमिकल साइंस की परीक्षा होगी।
यूजीसी NET परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले आप को कमिशन की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
2. उसके बाद आपको होम पेज पर यूजीसी NET 2024 एडमिट कार्ड का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक कीजिए।
3. इसके बाद आपको अपनी लॉग इन करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख डालनी होगी।
4. अब आप के सामने यूजीसी NET का एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
5. अब आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।
6. इसके बाद आप परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाल लीजिए।
एडमिट कार्ड में क्या- क्या जानकारी होगी-
1. उम्मीदवार का नाम, फोटोग्राफ और सिग्नेचर
2. परीक्षा का नाम
3. परीक्षा का समय
4. परीक्षा सेंटर पर पहुंचने का समय
5. परीक्षा सेंटर से जुड़ी जानकारी
6. महत्वपूर्ण निर्देश
7. अन्य जानकारी जैसे कौन सा पैन लाना है, कौन सी चीज़ आप अपने पास रख सकते हैं और कौन-सी नहीं।
अगर किसी उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी आ रही है, तो वे एनटीए द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नामवर 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या फिर एनटीए को csirnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।