Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC NET 2023: Exam city slip of NET exam may be released next week check at ugcnet nta nic in

UGC NET 2023: नेट परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप अलगे सप्ताह हो सकती है जारी, चेक करें ugcnet.nta.nic.in पर

एनटीए की ओर से यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2023 (NET 223) दिसंबर सत्र की परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप/एडमिट कार्ड अगले सप्ताह यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किए जा सकते हैं। आगे

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 27 Nov 2023 11:28 AM
share Share
Follow Us on

UGC NET 2023 Admit Card: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) दिसंबर 2023 सत्र के लिए एग्जाम सिटी स्लिप दिसंबर के पहले सप्ताह जारी किए जा सकते हैं। यूजीसी नेट 2023 के नोटिफिकेशन के अनुसार, नेट दिसंबर 2023 परीक्षा की एग्जाम सिटी डिटेल्स नवंबर के आखिरी सप्ताह या दिसंबर के पहले सप्ताह यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in in पर जारी किए जा सकते हैं। 

यूजीसी नेट एग्जाम सिटी के जरिए अभ्यर्थियों को यह जानकारी मिलेगी कि उनका परीक्षा केंद्र किस शहर में है। इसके बाद परीक्षा से कुछ दिन पहले यूजीसी नेट के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा की तिथि और समय के बारे में जानकारी होगी। 

यूजीसी नेट नोटिफिकेशन में पूर्व में जारी सूचना के अनुसार यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2023 भी दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। यूजीसी नेट 2023 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपनी लॉगइन डिटेल्स जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि के जरिए अपने एडमिट कार्ड/एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे।

यूजीसी नेट 2023 परीक्षा का आयोजन 6 दिसंबर से 22 दिसंबर 2023 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में होने को प्रस्तावित है। परीक्षा का शेड्यूल यानी विषयवार परीक्षा कार्यक्रम यूजीसी नेट की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें:
- यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक exam city intimation slip पर क्लिक करें।
- अब लॉगइन करें और अप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ की सूचना दर्ज करें।
- एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करें।

परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी एनटीए के टोल फ्री नंबर 011-40759000 /011 - 69227700 पर या ई-मेल आईडी ugcnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें