Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC NET 2023: cheating Viral video chaotic situation at Jaipur exam centre NTA clarification

UGC NET : जयपुर में यूजीसी नेट परीक्षा में सामूहिक नकल का वीडियो वायरल, NTA ने दी सफाई

UGC NET 2023 : जयपुर में शुक्रवार को कुछ अराजक तत्वों द्वारा बिजली काट दिए जाने और हंगामा करने के बाद यूजीसी-नेट परीक्षा बाधित हो गई। एनटीए ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को संभाला।

Pankaj Vijay एजेंसियां, नई दिल्लीSat, 4 March 2023 06:25 AM
share Share

UGC NET 2023 Exam : जयपुर में शुक्रवार को कुछ अराजक तत्वों द्वारा बिजली काट दिए जाने और हंगामा करने के बाद यूजीसी-नेट परीक्षा बाधित हो गई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनटीए) ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को संभाला। एनटीए ने इस मुद्दे की जांच के लिए साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों सहित एक समिति का गठन किया है। इस केंद्र को पैनल द्वारा रिपोर्ट प्राप्त होने तक किसी भी परीक्षा में इस्तेमाल करने से रोक दिया गया है।

यूजीसी-नेट परीक्षा पर नितिन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल (एनजीएसएसएस), जयपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया गया, जिसमें छात्रों को अराजकता और अव्यवस्था के बीच किसी पर्यवेक्षण के अभाव में परीक्षा देते देखा जा सकता है। इस मामले में स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई जवाब नहीं आया।

एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यूजीसी- नेट परीक्षा शुक्रवार को नितिन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जयपुर में सुबह थोड़ी देर से 9:15 बजे शुरू हुई। इसमें 174 परीक्षार्थियों ने केंद्र में प्रवेश किया। हालांकि कुछ अराजक तत्वों द्वारा परीक्षा को सुबह 9:30 बजे बाधित कर दिया गया। कुछ ने बिजली की आपूर्ति काट दी। इन तत्वों द्वारा कमरों को तोड़ दिया गया था और इस तरह के हंगामे के बीच परीक्षा रोकनी पड़ी और पुलिस को बुलाना पड़ा।

अधिकारी ने कहा कि स्थिति का आकलन करने के लिए अतिरिक्त पर्यवेक्षक भी मौके पर पहुंचे। अंत में, परीक्षा सुबह 11:15 बजे शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुई और सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के बाद पूरे तीन घंटे का समय दिया गया। कुछ उम्मीदवारों ने उसी केंद्र में दूसरी पाली में उपस्थित होने का विकल्प चुना।

उन्होंने बताया कि स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए एनटीए ने दूसरी पाली के अभ्यर्थियों की परीक्षा जयपुर के दूसरे केंद्रों पर कराने की व्यवस्था की। एनटीए ने इस केंद्र से उम्मीदवारों को शहर के अन्य केंद्रों तक ले जाने के लिए बसों की भी व्यवस्था की। उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत उत्तरों का फोरेंसिक विश्लेषण एनटीए द्वारा उनके परिणाम घोषित करने से पहले किया जाएगा। साथ ही, उपद्रवियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें