Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC NET 2023 answer key: UGC National Eligibility Test answer key will be released soon at ugcnet nta nic in

UGC NET 2023 answer key : यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा की उत्तरकुंजी जल्द ugcnet.nta.nic.in पर होंगी जारी

UGC NET Answer Key 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) की आंसर की जल्द जारी की जा सकती हैं। यूजीसी न

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 21 March 2023 07:40 AM
share Share
Follow Us on

UGC NET Answer Key 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) की आंसर की जल्द जारी की जा सकती हैं। यूजीसी नेट की आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपनी आंसर की यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। एनटीए की ओर से अभी यूजीसी नेट की प्रॉविजनल आंसर की जारी की जाएगी साथ ही यूजीसी नेट 2023 के प्रश्नपत्र भी जारी किए जाएंगे।

यूजीसी नेट की आंसर की और प्रश्नपत्र अभ्यर्थी अपनी लॉगइन डिटेल्स के साथ प्राप्त कर सकेंगे। आंसर की पर आपत्तियां लेने और उन पर विषय विशेषज्ञों द्वावा विचार किए जाने के बाद संशोधित आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाएगा। फाइनल आंसर की अभ्यर्थी बिना लॉगइन के ही डाउनलोड कर सकेंगे।

यूजीसी नेट किसी प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति होने पर अभ्यर्थी एक निर्धारित शुल्क के साथ एक निश्चित समय तक आवेदन कर सकेंगे।

फाइनल आंसर की के आधार पर ही अभ्यर्थियों के मार्क्स तय किए जाएंगे। इन आंसर की पर अभ्यर्थी आपत्तियां दर्ज नहीं करा सकेंगे।

यूजीसी नेट दिसंबर 2022 का आयोजन पांच चरणों में किया गया है। आखिरी चरण की परीक्षा 15 मार्च को समाप्त हुई। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट भी देखते रहें।

आपको बता दें कि यूजीसी नेट के पुराने प्रश्नपत्र (UGC NET Previous Year Question Papers) सर्च करे अभ्यर्थियों में सिर्फ परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को लेटेस्ट प्रश्नपत्र डाउनलोड करने को मिलेंगे। यूजीसी नेट की वेबसाइट पर अर्काइव सेक्शन में 2014 के बाद के प्रश्नपत्रोंं का लिंक नहीं दिया गया। ऐसे में यूजीसी नेट ओल्ड पेपर के लिए अभ्यर्थी अपने सीनियर साथियों से संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें