UGC NET 2018: उत्तर कुंजी cbsenet.nic.in पर जारी, उत्तर कुंजी पर 27 जुलाई तक दर्ज कराएं आपत्ति
UGC NET 2018: सीबीएसई की यूजीसी नेट (CBSE UGC NET July 2018 Answer Key) परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी हो गई हैं। उत्तर कुंजी cbsenet.nic.in पर चेक की जा सकती हैं। उम्मीदवारों की ओएमआर...
UGC NET 2018: सीबीएसई की यूजीसी नेट (CBSE UGC NET July 2018 Answer Key) परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी हो गई हैं। उत्तर कुंजी cbsenet.nic.in पर चेक की जा सकती हैं।
उम्मीदवारों की ओएमआर शीट की स्कैन इमेज के साथ उनके अंकित किए हुए उत्तरों और उत्तर कुंजी को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उम्मीदवारों के इन अंकित किए हुए उत्तरों को , अगर उनके ओएमआर शीट पर चिह्नित किए हुए उत्तरों से भिन्न हैं तो आपत्ति दर्ज कराने का प्रावधान है। ओमएमआर शीट पर चिह्नित किए हुए उत्तरों और उत्तर कुंजी पर आपत्ति 27 जुलाई तक ही की जा सकती हैं। आपत्ति करने के लिए निर्धारित शुल्क 100 रुपए प्रत्येक अंकित उत्तर/ प्रति प्रश्न के लिए देना होगा।
CBSE UGC NET July 2018 Answer Key ऐसे करें चेक
सीबीएससी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाएं
Answer Key and Recorded Response Challenge के लिंक पर क्लिक करें
यहां Application Number, Date of Birth, Security Pin डाल कर लॉग इन करें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।