Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC guidelines challenged in Bombay High Court cancellation of university final year exams sought

UGC गाइडलाइंस को हाईकोर्ट में दी गई चुनौती, फाइनल ईयर परीक्षा रद्द करने की मांग

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा सभी विश्वविद्यालयों के लिए वार्षिक परीक्षाएं 30 सितंबर से पहले अनिवार्य रूप से कराने के दिशानिर्देशों को एक छात्र संघ और विधि...

Pankaj Vijay एजेंसी, मुंबईSat, 18 July 2020 10:36 AM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा सभी विश्वविद्यालयों के लिए वार्षिक परीक्षाएं 30 सितंबर से पहले अनिवार्य रूप से कराने के दिशानिर्देशों को एक छात्र संघ और विधि के अंतिम वर्ष के पांच छात्रों ने बंबई उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। महाराष्ट्र स्टूडेंट्स यूनियन और अंतिम वर्ष के कानून के छात्रों अविरूप मंडल, ओंकार बावले, स्वपनिल ढागे, तेजस माने और सुरभि अग्रवाल की याचिकाओं में कोविड-19 महामारी के बीच वार्षिक परीक्षा रद्द करने की मांग की गयी है।
     
उन्होंने व्यावसायिक और गैर-व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं निरस्त करने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली सेवानिवृत्त प्रोफेसर धनंजय कुलकर्णी की याचिका में हस्तक्षेप की मांग की है।

विधि के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने वकील यशोदीप देशमुख के माध्यम से दाखिल याचिका में दलील दी है कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों की संख्या बहुत ज्यादा है और ऐसे हालात में परीक्षाएं कराना व्यावहारिक नहीं होगा और लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है।

मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति अनुजा प्रभुदेसाई की खंडपीठ ने शुक्रवार को छात्र संघ और पांच छात्रों के हस्तक्षेप करने के आवेदनों को विचारार्थ स्वीकार कर लिया तथा सभी याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 31 जुलाई की तारीख तय की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें