Hindi Newsकरियर न्यूज़ugc fake university list : UGC Warns Students Against Taking Admission In Bible Open University Of India

UGC ने छात्रों को किया आगाह, इस फर्जी यूनिवर्सिटी में न लें एडमिशन, खतरे में पड़ जाएगा करियर

यूजीसी ने नोटिस जारी कर कहा है कि आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में स्थित बाइबल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया यूजीसी एक्ट 1956 का उल्लंघन करके कई तरह के डिग्री कोर्सेज संचालित कर रही है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 26 Aug 2022 11:46 AM
share Share

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने छात्रों को आगाह करते हुए कहा है कि वह बाइबल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया में एडमिशन न लें। यूजीसी ने नोटिस जारी कर कहा है कि आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में स्थित बाइबल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया यूजीसी एक्ट 1956 का उल्लंघन करके कई तरह के डिग्री कोर्सेज संचालित कर रही है। यूजीसी ने कहा कि इस तरह के स्वघोषित और फर्जी संस्थान में प्रवेश लेने से छात्रों का करियर खतरे में पड़ सकता है।

यूजीसी अधिनियम की धारा 22 के अनुसार, वे विश्वविद्यालय जो सेंट्रल एक्ट, प्रोविजनल एक्ट, स्टेट एक्ट के तहत स्थापित किए गए हों या धारा 3 के तहत एक डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी संस्थान की दर्ज रखते हों, वे ही स्टूडेंट्स को डिग्री दे सकते हैं। या वो संस्थान जिन्हें संसदीय अधिनियम के तहत डिग्री देने का विशेष अधिकार दिया गया हो, वे भी डिग्री दे सकते हैं। यूजीसी ने यह साफ किया है कि कोई भी संस्थान अपने नाम के आगे तब तक यूनिवर्सिटी शब्द नहीं लगा सकता जब तक कि वह सेंट्रल एक्ट, प्रोविजनल एक्ट या स्टेट एक्ट से स्थापित न हुआ हो। ऐसे संस्थान डिग्री प्रदान नहीं कर सकते। 

यूजीसी ने कहा कि बाइबल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया न तो धारा 2 (एफ) या धारा 3 में सूचीबद्ध है और न ही इसे यूजीसी अधिनियम, 1956 की धारा 22 के अनुसार किसी भी डिग्री को प्रदान करने का अधिकार है।

फर्जी यूनवर्सिटी की लिस्ट
सबसे अधिक दिल्ली में 8, उत्तर प्रदेश में 4, पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा में 2-2 तथा कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में एक-एक फर्जी विश्वविद्यालय हैं ।

फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची में दिल्ली में आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक फिजिकल हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी, कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, वॉकेशनल यूनिवर्सिटी, एडीआर सेन्ट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फार सेल्फ एम्प्लायमेंट इंडिया और आध्यात्मिक विश्वविद्यालय शामिल हैं । उत्तर प्रदेश से सूची में दर्ज फर्जी विश्वविद्यालयों में गांधी हिन्दी विद्यापीठ प्रयाग , नेशनल यूनिवर्सिटी आफ इलेक्ट्रो कम्प्लेक्स होम्योपैथी कानपुर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी अलीगढ़ और भारतीय शिक्षा परिषद फैजाबाद शाामिल हैं । 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें