Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC declares 20 universities as fake not authorised to award degrees check Full list

Fake Universities: यूजीसी ने इन 20 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया, भूलकर भी न लें एडमिशन, यहां देखें राज्यवार लिस्ट

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बुधवार को 20 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित कर दिया। ऐसे में उन्हें कोई भी डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है। दिल्ली में ऐसे सबसे अधिक आठ संस्थान हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 Aug 2023 09:03 PM
share Share
Follow Us on

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बुधवार को 20 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित कर दिया। ऐसे में उन्हें कोई भी डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है। दिल्ली में ऐसे सबसे अधिक आठ संस्थान हैं। यूजीसी के इस कदम का उद्देश्य छात्रों को गैर-मान्यता प्राप्त और धोखाधड़ी वाले संस्थानों से शिक्षा प्राप्त करने के जाल में फंसने से बचाना है। छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए नामांकन से पहले विश्वविद्यालयों की मान्यता को सत्यापित करना महत्वपूर्ण है।

यूजीसी सचिव मनीष जोशी ने बताया कि आयोग के संज्ञान में आया है कि कई संस्थान यूजीसी अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत डिग्री प्रदान कर रहे हैं। ऐसे विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान की गई डिग्री न तो मान्यता प्राप्त होगी और न ही उच्च शिक्षा या रोजगार के उद्देश्य से मान्य होगी। उन्होंने कहा कि ये विश्वविद्यालय नहीं हैं और इन्हें कोई भी डिग्री प्रदान करने का अधिकार है।

उन्होंने इन फर्जी विश्वविद्यालयों की एक सूची जारी करते हुए बताया कि दिल्ली में ऐसे आठ संस्थान हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में चार, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में दो-दो ऐसे विश्वविद्यालय हैं। इसके अलावा कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और पुडुचेरी के एक-एक विश्वविद्यालय को इसमें शामिल किया गया है।

फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची

नई दि्ल्ली

  • अखिल भारतीय सार्वजनिक
  • शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान 
  • कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड 
  • संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय
  • व्यावसायिक विश्वविद्यालय
  • एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी
  • भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान
  • विश्वकर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, और आध्यात्मिक विश्वविद्यालय 

उत्तर प्रदेश

  • गांधी हिन्दी विद्यापीठ
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी 
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय
  • भारतीय शिक्षा परिषद

आंध्र प्रदेश

  • क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी
  • बाइबिल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया

पश्चिम बंगाल

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन
  • इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च

कर्नाटक

  • बदगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी

केरल

  • सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी

महाराष्ट्र

  • राजा अरबी यूनिवर्सिटी

पुडुचेरी

  • श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें