Hindi Newsकरियर न्यूज़ugc bars nmims distance learning online open courses Narsee Monjee khow why

UGC ने मशहूर संस्थान NMIMS के डिस्टेंस, ओपन और ऑनलाइन कोर्स पर लगाई रोक, जानें वजह

एनएमआईएमएस ने यूजीसी के कई नियमों का उल्लंघन किया। संस्थान ने फीस वापसी की नीति का भी पालन नहीं किया। संस्थान के खिलाफ लगातार शिकायतें मिलती रहीं। अधिक विद्यार्थियों के दाखिले पर भी चेतावनी मिली है।

Pankaj Vijay एजेंसी, नई दिल्लीWed, 19 April 2023 02:13 PM
share Share

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने प्रतिष्ठित नरसी मोंजी प्रबंधन अध्ययन संस्थान (एनएमआईएमएस) द्वारा चलाए जा रहे डिस्टेंस और ऑनलाइन कोर्सेज पर बैन लगा दिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि नियमों के अत्यधिक उल्लंघन की वजह से यूजीसी ने यह कदम उठाया है। इतना ही नहीं यूजीसी ने संस्थान द्वारा किसी भी कोर्स में क्षमता से अधिक विद्यार्थियों के दाखिले पर भी चेतावनी दी है। यूजीसी के सचिव मनीष जोशी ने बताया कि महाराष्ट्र में स्थित एनएमआईएमएस आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन केंद्र (सीआईक्यूए), स्व-शिक्षण सामग्री और ई-लर्निंग सामग्री की गुणवत्ता (ई-एलएम), डिस्टेंस एजुकेशन  एवं ऑनलाइन ट्रेनिंग के केंद्र का नामकरण जैसे कार्यक्रमों के संचालन में कई नियमों और यूजीसी के मानकों का अत्यधिक उल्लंघन किया।

उन्होंने बताया कि संस्थान ने यूजीसी द्वारा प्रवर्तित फीस वापसी की नीति का भी पालन नहीं किया। मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षण एवं आनलाइन कार्यक्रम पेश करने को लेकर उच्च शिक्षण संस्थान के खिलाफ लगातार शिकायतें मिलती रहीं।

 इसके अलावा संस्थान के हितधारकों की ओर से इस उच्च शिक्षण संस्थान के द्वारा चलाए जा रहे दूर शिक्षण (ओडीएल) और ऑनलाइन कार्यक्रमों के खिलाफ काफी शिकायतें मिली थीं। जोशी ने विस्तार से बताया कि इस वजह से आयोग ने जनवरी-फरवरी 2023, जुलाई-अगस्त 2023 और जनवरी-फरवरी 2024 के अकादमिक सत्र से संस्थान द्वारा किए जाने वाले ओडीएस एवं ऑनलाइन कार्यक्रम संचालित करने पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। 

जोशी ने यह भी कहा कि संस्थान को इसी शर्त पर जुलाई-अगस्त 2024 से शुरू हो रहे अकादमिक सत्र से ओडीएल एवं ऑनलाइन कार्यक्रमों को संचालित करने की अनुमति दी जा सकती है, जब वह यूजीसी के निरीक्षण के बाद सभी जरूरी स्वीकृतियां प्राप्त कर ले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें