UGC : योग व टूरिज्म समेत कई कोर्स की ऑनलाइन और डिस्टेंस पढ़ाई पर रोक, देखें लिस्ट
यूजीसी ने कई कोर्सों को डिस्टेंस और ऑनलाइन माध्यम से चलाने पर रोक लगा दी है। यूजीसी ने ऑनलाइन और डिस्टेंस शिक्षा के माध्यम से कई कोर्सेज को नहीं चलाने और संबद्धता नहीं देने की हिदायत दी है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कई कोर्सों को डिस्टेंस और ऑनलाइन माध्यम से चलाने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा देश के तमाम विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर ऑनलाइन और डिस्टेंस शिक्षा के माध्यम से कई कोर्सेज को नहीं चलाने और संबद्धता नहीं देने की हिदायत दी है। इसके अलावा यूजीसी ने स्नातक व स्नातकोत्तर में योग, टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी मैनेजमेंट प्रोग्राम की ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई पर भी रोक लगा दी है। इन कोर्सों की पढ़ाई कराने वाले संस्थानों को ऑनलाइन मोड में पढ़ाई बंद करनी होगी। यूजीसी ने देश के सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और उच्च शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे सभी डिग्री प्रोग्राम और पाठ्यक्रम समेत माध्यम (रेगुलर, ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड) की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। इसके अलावा सभी विश्वविद्यालयों को इसकी सूचना यूजीसी को भी भेजनी अनिवार्य है। यदि कोई विश्वविद्यालय संस्थान नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ जुर्माना, मान्यता रद्द और कोर्स पर रोक लगायी जाएगी।
मेडिकल-इंजीनियरिंग समेत इन पाठ्यक्रम पर पाबंदी
यूजीसी ने साफतौर पर निर्देश जारी कर कहा कि दूरस्थ व ऑनलाइन माध्यम से मेडिकल, इंजीनियरिंग, फिजियोथेरेपी, पैरामेडिकल, फॉर्मेसी, नर्सिंग, डेंटल, हॉर्टिकल्चर, होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी,आर्टिटेक्चर, लॉ, एग्रीकल्चर, कलिनरी साइंस, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, विजुअल ऑर्ट एंड स्पोर्ट्स, एविएशन की ऑनलाइन व दूरस्थ शिक्षा मोड के पढ़ाई पर रोक लगायी है।
- योग व टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी मैनेजमेंट की यूजी-पीजी की ऑनलाइन पढ़ाई नहीं होगी
- कोई संस्थान नियमों का उल्लंघन करता है तो जुर्माना समेत मान्यता रद्द होगी
सभी डिग्री व प्रोग्राम की पढ़ाई ऑनलाइन संभव नहीं
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विवि को भेजे गये पत्र में कहा है कि स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए छात्रों के पास ऑनलाइन डिग्री और दूरस्थ शिक्षा का भी विकल्प है पर सभी डिग्री प्रोग्राम की पढ़ाई ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा से नहीं की जा सकती है। छात्रों को हिदायत दी गई है दाखिले से पहले यूजीसी की वेबसाइट पर संस्थानों की जांच कर लें। इसके बाद नामांकन कराए। यूजीसी ने कई राज्यों के विवि पर कार्रवाई भी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।