Hindi Newsकरियर न्यूज़Udyami Mitra will be hired on a monthly salary of Rs 70000 for UP cabinet investment schemes selection will be done through interview without exam

यूपी कैबिनेट निवेश योजनाओं के लिए 70000 रुपए मासिक वेतन पर रखे जाएंगे उद्यमी मित्र, बिना परीक्षा साक्षात्कार से होगा चयन

योगी सरकार निवेश परियोजनाओं को आगे बढ़ाने को कैबिनेट ने शनिवार को मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना को मंजूरी दे दी। इसके तहत एक साल के अनुबंध पर 105 उद्यमी मित्र के पद सृजित होंगे। इन्हें 70 हजार रुपये

Alakha Ram Singh विशेष संवाददाता, लखनऊSun, 29 Jan 2023 05:25 PM
share Share
Follow Us on

योगी सरकार निवेश परियोजनाओं को आगे बढ़ाने को कैबिनेट ने शनिवार को मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना को मंजूरी दे दी। इसके तहत एक साल के अनुबंध पर 105 उद्यमी मित्र के पद सृजित होंगे। इन्हें 70 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। साथ ही भत्ते भी दिए जाएंगे। एक साल बाद अनुबंध बढ़ाया जा सकता है। इनकी तैनाती जिलों व इन्वेस्ट यूपी के मुख्यालय में होगी। इसके लिए 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री, कम्प्यूटर ज्ञान, हिंदी व अंग्रेजी ज्ञान, साक्षात्कार के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जाएगा। उद्यमी मित्र का काम निवेश परियोजना स्थल का निरीक्षण करना, निवेश प्रक्रिया से निवेशकों को अवगत कराना है।

उम्मीद है कि जल्द ही सरकार की ओर से उद्यमी मित्र वैकेंसी के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। सबसे खास बात यह है इस पद के लिए अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी होगी। योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति सीधे साक्षात्कार के आधार पर की जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें