Hindi Newsकरियर न्यूज़UCEED CEED 2021 Answer key: CEED UCEED 2021 Exam Answer key released

UCEED, CEED 2021 Answer key: सीईईडी, यूसीईईडी 2021 परीक्षा की आंसर की जारी

अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट फॉर डिजाइन (यूसीईईडी) और कॉमन एंट्रेंस टेस्ट फॉर डिजाइन (सीईईडी), 2021की आंसर की जारी हो गई हैं।  जिन विद्यार्थियों ने आवेदन किया था वो आधिकारिक वेबसाइट...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 21 Jan 2021 03:57 PM
share Share

अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट फॉर डिजाइन (यूसीईईडी) और कॉमन एंट्रेंस टेस्ट फॉर डिजाइन (सीईईडी), 2021की आंसर की जारी हो गई हैं।  जिन विद्यार्थियों ने आवेदन किया था वो आधिकारिक वेबसाइट ceed.iitb.ac.in और ceed.iitb.ac.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्रवेश परीक्षा आईआईटी बॉम्बे द्वारा करायी जाती है।  

आंसर की पर आपत्ति 24 जनवरी तक दर्ज कराई जा सकती है। सीईईडी की परीक्षा मास्टर ऑफ डिजाइन कोर्स की और पी.एचडी कोर्स में दाखिए के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जाती है। यूसीईईडी की परीक्षा बैचलर ऑफ डिजाइन प्रोग्राम के लिए आईआईटी बॉम्बे द्वारा कराई जाती है। आपको बता दें कि 17 जनवरी को यह प्रवेश परीक्षाएं कराई गई थी। आपको बता दें कि इस परीक्षा की फाइनल आंसर की 31 जनवरी को और रिजल्ट 10 मार्च को जारी किया जाएगा।

कैसे करें यूसीईईडी 2021 आंसर की डाउनलोड

1. CEED and UCEED 2021  की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

2. इसके बाद Draft answer key link पर जाएं।

3. UCEED, CEED 2021 Draft answer key pdf को डाउनलोड करें।

4.कॉपी सेव करके प्रिंट आउट रख लें।

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें