UBSE Uttarakhand Board 10th Toppers : उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट
Uttarakhand Board 10th Result Declared : उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हो गया है। स्टूडेंट्स अपना परिणाम ubse.uk.gov.in व uaresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा लाइव
उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हो गया है। स्टूडेंट्स अपना परिणाम ubse.uk.gov.in व uaresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा लाइव हिन्दुस्तान पर भी नतीजे चेक किए जा सकेंगे।
शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने शिक्षा बोर्ड कार्यालय, रामनगर में परिणामों की घोषणा की। इस साल हाईस्कूल की परीक्षा में 1,29,778 और इंटर की परीक्षा में 1,13,164 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। 10वीं में 77.47 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। लड़कों का पास प्रतिशत 71.12 और लड़कियों का 84.06 फीसदी रहा। टिहरी गढ़वाल के सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार के छात्र मुकुल सिलसवाल ने टॉप किया। आगे देखें टॅापर्स की पूरी लिस्ट-
रैंक छात्र का नाम मार्क्स स्कूल का नाम
1- मुकुल सिलसवाल 495/500(99 फीसदी) सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार, टिहरी गढ़वाल
2- आयुष अवस्थी 493/500(98.60 फीसदी) सुमन ग्रामर एसएसएस ब्रह्मखल उत्तरकाशी
2- आयुष जुयाल 493/500(98.60 फीसदी) सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार, टिहरी गढ़वाल
3- रबीना कोरंगा 492/500(98.40 फीसदी) विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा, बागेश्वर
4- शिवांशु साहू 491/500 (98.20 फीसदी) प्रकाश निकेतन पी एच एस विकासनगर देहरादून
5- सोनी 490/500 (98.00 फीसदी) वीएएसएस खादरी श्यामपुर देहरादून
6- समीक्षा 489/500 (97.80 फीसदी) वीएमआईसीएस चिन्यालीसौर उत्तरकाशी
6- नितिन बिष्ट 489/500 (97.80 फीसदी) एमजीजीएसवीएमआईसी बेलानी रुद्रप्रयाग
7- तनुजा 488/500 (97.60 फीसदी) एसवीएमआईसी चिन्यालीसौर उत्तरकाशी
8- कुमकुब चौबे 486/500 (97.20 फीसदी) विवेकानंद वी एम आई सी मंडलसेरा बागेश्वर
8- अभय उपाध्याय 486/500 (97.20 फीसदी) खोलिया विवेकानंद आई सी गरूर बागेश्वर
8- विशेष कुमार 486/500 (97.20 फीसदी) पूर्णानंद तिवारी आईसी जसपुर, ऊधमसिंह नगर
9- राजकमल प्रसाद 485/500 (97.00 फीसदी) विवेकानंद आईसी रानीधर रोड अल्मोड़ा
10- देवराज 484/500 (96.80 फीसदी) बीएचएसवीएम कांडी छाम टिहरी गढ़वाल
10- दिपिका 484/500 (96.80 फीसदी) एफ एफ स्वर्गीय श्री वीएस बिष्ट जीआईसी भनोली अल्मोड़ा
10- देवेश सिंह 484/500 (96.80 फीसदी) आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर ऊधमसिंह नगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।