UBSE 10th-12th Toppers : श्रीनगर के इंटर में पांच व हाइस्कूल में 2 छात्रों ने बनाई टॉप, यहां देखें 10वीं और 12वीं के टॅापर्स की लिस्ट
Uttarakhand Board 10th 12 Result : उत्तराखंड बोर्ड ने आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना परिणाम ubse.uk.gov.in व uaresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा लाइव ह
उत्तराखंड बोर्ड ने आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना परिणाम ubse.uk.gov.in व uaresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा लाइव हिन्दुस्तान पर भी नतीजे चेक किए जा सकेंगे।
इस साल हाईस्कूल की परीक्षा में 1,29,778 और इंटर की परीक्षा में 1,13,164 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। 10वीं में 77.47 फीसदी और 12वीं में 82.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। टिहरी गढ़वाल के सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार के छात्र मुकुल सिलसवाल ने टॉप किया है। जबकि इंटर में हरिद्वार की एसबीएनआईसी की दीया राजपूत ने टॉप किया है। श्रीनगर के इंटर में पांच व हाइस्कूल में 2 छात्रों ने बनाई टॉप 25 में जगह।
UK Board 12th Toppers List 2022 : उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में टॉप 10 में 18 स्टूडेंट्स शामिल।
रैंक स्टूडेंट्स का नाम मार्क्स स्कूल का नाम
1- दीया राजपूत एफ 485/500 - 97.00 प्रतिशत -- एस वी एम आई सी मायापुर हरिद्वार
2 -अंशुल बहुगुणा एम 484/500 - 96.80 प्रतिशत -- एस पी वी एम आई सी गोपेश्वर चमोली
3 --सुमित सिंह मेहता एम 483/500 - 96.60 प्रतिशत -- विवेकानंद वी एम आई सी मंडलसेरा बागेश्वर
3 -- दर्शित चौहान एम 483/500 - 96.60 प्रतिशत -- आर एल एस चौहान एस वी एम आई सी जसपुर
4 -- विवेक कुमार दिवाकर 482/500 - 96.40 प्रतिशत -- उदयराज हिंदू आई सी काशीपुर
5 -- विपिन सिंह एम 481/500 - 96.20 प्रतिशत -- एस वी एम आई सी एस चिन्यालीसौर उत्तरकाशी
5 -- आसन अंसारी एफ 481/500 - 96.20 प्रतिशत -- आर एल एस चौहान एस वी एम आई सी जसपुर
5 -- शालिनी एफ 481/500 - 96.20 प्रतिशत -- टी एस एस बी वी एम आई सी काशीपुर
5 -- रनदीप कौर सैनी एफ 481/500 - 96.20 प्रतिशत -- श्री आर सी एस एस वी एम आई सी जसपुर
6 -- मोहित जोशी एम 480/500 - 96.00 -- आदर्श भारती आई सी बनुसी खटीमा
7 -- आशना एफ 478/500 - 95.60 प्रतिशत -- दुर्गा आधुनिक आई सी मंगलौर हरिद्वार
7 -- सागर पुरोहित एम 478/500 - 95.60 प्रतिशत -- सरकार एम आई सी थराली चमोली
7 -- कमल बिष्ट एम 478/500 - 95.60 प्रतिशत -- सरकारी आई सी अल्मोड़ा
8 -- अंकित पांडे एम 477/500 - 95.40 प्रतिशत -- सरकारी आई सी अल्मोड़ा
8 -- श्रेया चौधरी एफ 477/500 - 95.40 प्रतिशत -- श्री आर सी एस एस वी एम आई सी जसपुर
9 -- अमन बिष्ट एम 476/500 - 95.20 प्रतिशत -- एस पी वी एम आई सी गोपेश्वर चमोली
9 -- खुशी एफ 476/500 - 95.20 प्रतिशत -- टी एस एस बी वी एम आई सी काशीपुर
10 -- मोहित जोशी एम 475/500 - 95.00 प्रतिशत -- आर के ए एस वी एम आई सी खटीमा
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं के टॉपर
रैंक- 1 - टिहरी गढ़वाल के सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार के छात्र मुकुल सिलसवाल ने टॉप किया। मुकुल ने 500 में से 495 अंक (99 फीसदी) किए।
रैंक-2 - ब्रह्मखल उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी ने 98.60 फीसदी (500 में से 493) अकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
रैंक 2- - थौलधार टेहरी गढ़वाल के छात्र आयुष जुयाल ने 98.60 फीसदी (500 में से 493) अकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
रैंक -3 - बागेश्वर के विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा की छात्रा रबीना कोरंगा ने 500 में से 492 अंक हासिल कर तीसरा स्थान पाया। 98.40 फीसदी अंकों के साथ वह लड़कियों की टॉपर बनीं।
यह हैं ऋषिकेश के टॉपर
12वीं
हर्षित बर्थवाल पुत्र अनुसुईया प्रसाद बर्थवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश 500 में 470 अंक प्राप्त किए। 94 प्रतिशत
10वीं
हरीश चंद्र बिजल्वाण पुत्र दर्शन लाल बिजल्वाण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश 500 में 481 अंक प्राप्त किए। 96.20 प्रतिशत, रेंक 13
दिव्यांशी उपाध्याय पुत्री संजय उपाध्याय एनएसएसएचएसएस खदरी, श्यामपुर 469-500 प्रतिशत 94.6 रेंक 21
साक्षी पुत्री गोपाल दत्त एनएसएसएचएसएस खदरी, श्यामपुर 473-500 प्रतिशत 93, रेंक 25
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।