Hindi Newsकरियर न्यूज़UBSE Uttarakhand Board 10th 12 Result Declared 48 thousand students failed in Uttarakhand board exam

UBSE Uttarakhand Board Result : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 48 हजार छात्रों के हाथ लगी असफलता

साल 2020 में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 13 जिलों में 57483 छात्र-छात्राएं फेल हो गए थे। इनमें सर्वाधिक 33964 छात्र हाईस्कूल व 23519 छात्र इंटरमीडिएट में फेल हुए थे। इसके बाद अगले साल यानी 2021 में बो

Yogesh Joshi कार्यालय संवाददाता, हल्द्वानीMon, 6 June 2022 10:00 PM
share Share

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार 48 हजार से अधिक परीक्षार्थियों के हाथ निराशा लगी है। हाईस्कूल में 28 हजार तो इंटर में 19 हजार से अधिक छात्र और छात्राएं असफल हुए हैं। हालांकि, असफल छात्रों की ये संख्या 2020 के मुकाबले कम है, जिससे शिक्षा महकमे ने राहत की सांस जरूर ली होगी।

साल 2020 में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 13 जिलों में 57483 छात्र-छात्राएं फेल हो गए थे। इनमें सर्वाधिक 33964 छात्र हाईस्कूल व 23519 छात्र इंटरमीडिएट में फेल हुए थे। इसके बाद अगले साल यानी 2021 में बोर्ड परीक्षा पर कोरोना का साया छाए रहा। परीक्षाएं तो नहीं हुई लेकिन बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों को प्रमोट कर दिया था। हालांकि, बोर्ड की ये रियायत 1873 छात्र-छात्राओं के किसी काम न आई और वे फेल हो गए। हाईस्कूल में 1339 और इंटर में 534 छात्र-छात्राएं असफल हो गए। कोरोना के डर से निकलकर इस साल लाखों छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा दी थी। कई छात्रों को अच्छे नंबर आने की उम्मीद थी जो पूरी भी हुई। लेकिन, हाईस्कूल में 28804 और इंटरमीडिएट में 19392 छात्र-छात्राओं के हाथ असफलता लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें