Hindi Newsकरियर न्यूज़UBSE UK Board Result 2024 : Principal will responsible for wrong marking copy checking totaling Uttarakhand Board

UBSE UK Board Result 2024: गलत नंबर चढ़े तो उपप्रधान परीक्षक होंगे जिम्मेदार, इस फॉर्मूले से होगी कॉपियां चेक

UBSE UK Board 10th 12th Result 2024 : उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का मूल्यांकन बुधवार से शुरू हो जाएगा। आंसर शीट का मूल्यांकन स्टेपिंग पैटर्न के अनुसार किया जाएगा।

विशेष संवाददाता देहरादूनWed, 27 March 2024 07:27 AM
share Share
Follow Us on

UBSE UK Board 10th 12th Result 2024 : उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का मूल्यांकन बुधवार से शुरू हो जाएगा। 11 लाख 38 हजार 260 आंसरशीट को जांचने के लिए शिक्षा विभाग ने 3574 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभापति महावीर सिंह बिष्ट मूल्यांकन ड्यूटी में तैनात शिक्षकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी छात्र के अंक चढ़ाए जाने में लापरवाही होगी तो उसके लिए उपप्रधान परीक्षक जिम्मेदार होंगे। 

बिष्ट ने बताया कि आंसर शीट का मूल्यांकन स्टेपिंग पैटर्न के अनुसार किया जाएगा। यदि किसी छात्र का कोई उत्तर गलत होता है तो उसे शून्य नहीं मिलेगा। उसके द्वारा जिस स्तर तक उत्तर ठीक दिया गया है, वहां तक उसे नंबर दिए जाएंगे। शिक्षकों के मूल्यांकन के दौरान मोबाइल इस्तेमाल और परस्पर बातचीत पर प्रतिबंध रहेगा। इससे ध्यान भटकने से आंसर सीट की जांच अथवा मुख्य पेपर पर अंक चढ़ाने में चूक होने की आशंका रहती। बिष्ट के अनुसार मूल्यांकन 10 अप्रैल तक जारी रहेगा। इस वर्ष 30 अप्रैल से पहले पहले रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य रखा गया है।

पिछले साल यूके बोर्ड 12वीं का रिजल्ट का 80.98 फीसदी और 10वीं का रिजल्ट 85.17 फीसदी रहा था। उत्तराखंड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकेगा। 

UBSE UK Board 10th 12th Result 2024 : यूके बोर्ड रिजल्ट चेक करने के स्टेप
सबसे पहले यूके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाएं।
यहां होमपेज पर, यूके बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 या यूके बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
एक नया टैब खुलेगा इसमें अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।
सबमिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें