Hindi Newsकरियर न्यूज़UBSE UK Board Result 2022: Meeting begins for evaluation of high school and intermediate copies

UBSE UK Board Result 2022: हाई स्कूल और इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर बैठक शुरू

बोर्ड के अधिकारियों ने मास्टर ट्रेनरों को उत्तरपुस्तिकाएं जांचने के गुर सिखाए। सचिव डा नीता तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडियट की परीक्षा में ढाई लाख विधार्थी शामिल हुए थे। करीब 13 लाख उत्तरपुस्

Anuradha Pandey हिंदुस्तान टीम, रामनगरThu, 21 April 2022 12:57 PM
share Share
Follow Us on

हाईस्कूल व इंटरमीडियट परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर शिक्षा बोर्ड आफिस में बैठक शुरू हो गई है। बैठक में प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र के मास्टर ट्रेनर शामिल है। गुरुवार को हो रही बैठक में बोर्ड के अधिकारियों ने मास्टर ट्रेनरों को उत्तरपुस्तिकाएं जांचने के गुर सिखाए। सचिव डा नीता तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडियट की परीक्षा में ढाई लाख विधार्थी शामिल हुए थे। करीब 13 लाख उत्तरपुस्तिकाएं जांची जानी है। मास्टर ट्रेनर ब्लाक स्तर पर शिक्षकों को उत्तरपुस्तिका जांचने के तरीका बताएंगे। बैठक चार बजे तक चलेगी।

आपको बता दें कि इस साल करीब दोनों कक्षाओं के करीब 13 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 28 मार्च, 2022 से लेकर 19 अप्रैल, 2022 तक किया था। दो साल बाद परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें