Hindi Newsकरियर न्यूज़UBSE UK Board Result 2021: Uttarakhand Board Result announced 99 9 percent students pass in 99 9 intermediate in Uttarakhand Board High School

UBSE UK Board Result 2021 : नतीजे जारी, उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल में 99.9 फीसदी और इंटर में 99.56 प्रतिशत छात्र पास

उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा शनिवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने रामनगर स्थित बोर्ड मुख्यालय में की। बताया कि हाईस्कूल का परीक्षाफल 99.09 प्रतिशत जबकि इंटरमीडिएट में 99.56 प्रतिशत छात्र...

Anuradha Pandey संवाददाता, रामनगरSat, 31 July 2021 12:21 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा शनिवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने रामनगर स्थित बोर्ड मुख्यालय में की। बताया कि हाईस्कूल का परीक्षाफल 99.09 प्रतिशत जबकि इंटरमीडिएट में 99.56 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। यहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट

इंटरमीडिएट में इस साल एक लाख 21 हजार 705 सम्मलित हुए। इसमें से एक लाख 21 हजार 171 पास हुए हैं। जिसमें सम्मान सहित 20 हजार 955 परीक्षार्थी पास हए। प्रथम श्रेणी में 63901 पास हुए। वहीं हाईस्कूल में इस साल कुल एक लाख 47 हजार 725 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें से एक लाख 46 हजार 386 परीक्षार्थी पाए हुए। इसमें 23 हजार 688 परीक्षाथी सम्मान सहित पास हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें