Hindi Newsकरियर न्यूज़UBSE UK Board Result 2021 Declared: get Uttarakhand Board 10th 12th result on mobile like this

UBSE UK Board Result 2021 Declared: मोबाइल पर ऐसे पाएं उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

UBSE UK Board Result 2021 Declared: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE), नैनीताल ने उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10, 12 के नतीजे घोषित कर दिया है। हाईस्कूल के रिजल्ट में 93.09 फीसदी और इंटर में 99.56...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनSat, 31 July 2021 01:44 PM
share Share
Follow Us on

UBSE UK Board Result 2021 Declared: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE), नैनीताल ने उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10, 12 के नतीजे घोषित कर दिया है। हाईस्कूल के रिजल्ट में 93.09 फीसदी और इंटर में 99.56 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। यूपीबीएसई यूके बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के छात्र अब अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in के साथ ही livehindustan.com पर देख सकते हैं। रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड हो चुके हैं, छात्र यहां नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

 

उत्तरखंड बोर्ड रिजल्ट का ऐलान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने किया।

उत्तराखं बोर्ड के अनुसार, इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 122198 छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिसमें 121171 छात्रों यानी 99.56 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। इनमें बालकों का सफलता प्रतिशत 99.40 रहा और बालिकाओं का सफलता प्रतिशत 99.71 फीसदी रहा।

वहीं हाईस्कूल परीक्षा के लिए 148347 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया था जिसमें 147725 छात्रों ने भाग लिया और परिणाम में कुल 99.09 फीसदी छात्रों को सफल घोषित किया गया। हाईस्कूल में बालिकाओं का सफलता प्रतिशत 98.86 रहा जबकि बालकों का सफलता प्रतिशत 99.30 रहा।

मोबाइल पर ऐसे पाएं उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट:
-मोबाइल पर यूबीएसई कक्षा 10, 12 का रिजल्ट पाने के लिए बोर्ड की वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
-यहां होम पेज पर दिख रहे 'रिजल्ट्स 2021' लिंक पर क्लिक करें।
- अब नया पेज खुलेगा जिसमें कक्षा 10 रिजल्ट 2021 या कक्षा 12 रिजल्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट बटन दबाएं।


रिजल्ट रामनगर के बोर्ड कार्यालय से जारी होगा। इस साल कोरोना वायरस की वजह से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। पिछले रिजल्ट के आधार पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल जारी किया गया है। इस साल 12वीं में  1.24 लाख और दसवीं में 1.48 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। खास बात यह है कि इस साल सभी छात्रों को पास किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब बोर्ड परीक्षा में एक भी छात्र फेल नहीं होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें