Hindi Newsकरियर न्यूज़UBSE UK Board inter high school result 2022 sarkari result: Uttarakhand Board 10th 12th class result will be released today on ubse uk gov in

UBSE UK Board inter high school Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड दसवीं, 12वीं क्लास के नतीजे, यहां चेक करें

ubse.uk.gov.in  uaresults.nic.in:उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद आज 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे जारी करेगा। नतीजे परिषद की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी किया जाएगा। इस बार 2.42 लाख छात्रो

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 6 June 2022 05:04 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद आज 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे परिषद की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी किया जाएगा। इस बार 2.42 लाख छात्रों को नतीजों का इंतजार था।

शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि टिहरी के थौलधार इंटर कॉलेज के सुभाष ने हाईस्कूल और हरिद्वार की एसबीरएनआईसी की दिव्या राजपूत ने किया इंटर में टॉप किया है। 10वीं में 77 फीसदी छात्र पास हुए हैं।  राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने रिजल्ट जारी किया। परीक्षा देने वाले छात्र वेबसाइट ubse.uk.gov.in व  uaresults.nic.in पर पर रोल नंबर के जरिए नतीजे देख सकेंगे। इसके अलावा लाइव हिन्दुस्तान पर भी नतीजे चेक किए जा सकेंगे। 

पहले स्थान पर  हरिद्वार में एसवीएमआईसी मायापुर की छात्रा दिव्या ने 97 फीसदी अंकों (500 में से 485 अंक) के साथ टॉप किया। दूसरे स्थान पर चमोली के एसपीवीएमआईसी गोपेश्वर के छात्र अंशुल बहुगुणा ने 96.80 प्रतिशत अंकों (500 में से 483) के साथ हासिल किया। 
तीसरे स्थान पर बागेश्वर के विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा के छात्र सुमित सिंघ मेहता ने 96.60 फीसदी (500 में से 483 ) अंकों के साथ  और ऊधमसिंह नगर के एमवीएमआईसी जसपुर के छात्र दर्शित चौहान ने 96.60 फीसदी (500 में से 483 ) अंकों के साथ हासिल किया।

रविवार को बोर्ड की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने कहा कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होकर 19 अप्रैल तक चली थीं। इस साल हाईस्कूल में 129778 और इंटरमीडिएट में 113164 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। प्रदेशभर में 1333 केंद्रों में परीक्षा हुई थी। मूल्यांकन का कार्य 25 अप्रैल से नौ मई तक चला था। इसके लिए प्रदेशभर में 30 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। कापियां जांचने के कार्य में छह हजार शिक्षक लगे थे। उन्होंने कहा कि साल 2021 में पिछली कक्षाओं के अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को पास किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें