Hindi Newsकरियर न्यूज़UBSE UK Board 12th Exam 2021 : Uttarakhand Board 12th Class exam cancelled

UBSE UK Board Exam 2021 : उत्तराखंड बोर्ड ने भी रद्द कीं 12वीं की परीक्षाएं, सभी 1.24 लाख छात्रों को किया जाएगा पास

UBSE UK Board 12th Exam 2021 : सीबीएसई के बाद अब उत्तराखंड में भी 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई हैं। शत प्रतिशत छात्रों को पास किया जाएगा। जो छात्र अंक सुधार चाहेंगे उनके लिए हालात ठीक होने पर...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 31 July 2021 12:11 PM
share Share
Follow Us on

UBSE UK Board 12th Exam 2021 : सीबीएसई के बाद अब उत्तराखंड में भी 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई हैं। शत प्रतिशत छात्रों को पास किया जाएगा। जो छात्र अंक सुधार चाहेंगे उनके लिए हालात ठीक होने पर लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। बुधवार को मुख्यमंत्री तीरथ रावत की सहमति के बाद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने जून में प्रस्तावित 12वीं बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान किया। इससे पूर्व दोपहर सचिवालय में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में परीक्षा रद्द करने को लेकर विचार विमर्श किया गया, जिसमें सहमति बनी कि राज्य में कोविड के मद्देनजर परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाना चाहिए। 

शिक्षा मंत्री पांडे ने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी सवा लाख छात्रों को पास किया जाएगा। यदि कोई छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होगा तो उनके लिए हालात ठीक होने पर लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश, शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, महानिदेशक विनय शंकर पांडेय शामिल हुए। 

10 वीं की पहले ही हो चुकी थी रद्द
सरकार दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं पहले ही रद्द कर चुकी है। पहले हालात ठीक होने पर जून में 12वीं की परीक्षा कराए जाने की तैयारी थी, लेकिन कोविड की दूसरी लहर के घातक स्वरूप को देखते हुए सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना पड़ा। इस साल 12वीं में  1.24 लाख और दसवीं में 1.48 छात्र छात्राएं शामिल हो रहे हैं। अब सभी छात्रों को पास किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब बोर्ड परीक्षा में एक भी छात्र फेल नहीं होगा। छात्रों को अंक प्रदान करने के लिए सीबीएसई पैटर्न का इंतज़ार किया जाएगा।

पूरे सत्र में एक भी छात्र फेल नहीं 
इतिहास के पन्नों में शैक्षिक सत्र 2020- 21 किसी भी छात्र के फेल न होने के लिए याद किया जाएगा। इस सत्र में गृह परीक्षाएं पहले ही रद्द हो चुकी हैं। छात्रों को प्रमोट किया जाना है, अब बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं भी अंतिम समय में रद्द कर दी गई हैं। बोर्ड में भी शत प्रतिशत छात्रों को पास किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा, 'बोर्ड परीक्षाएं अहम हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा अहम छात्रों और शिक्षकों का स्वास्थ्य है। इसलिए मौजूदा हालातों की समीक्षा के बाद 12वीं की परीक्षाएं रदद् की जा रही हैं। हालात ठीक होने पर अंक सुधार परीक्षा आयोजित की जा सकती है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें