Hindi Newsकरियर न्यूज़UBSE UK Board 10th 12th Result 2024 : uaresults Uttarakhand Board class 10 and 12 result date check here

UBSE UK Board 10th 12th Result 2024 : इस डेट तक आएगा उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट

UK Board Result: इस साल जहां यूबीएसई उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं 20 दिन पहले शुरू की गईं, रिजल्ट का लक्ष्य भी 30 अप्रैल तय है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रिजल्ट में सुधार के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्तान देहरादूनTue, 19 March 2024 02:28 PM
share Share
Follow Us on

UBSE UK Board 10th 12th Result 2024 date:  उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल से पहले जारी हो जाएगा। बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने के बाद विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मूल्यांकन की तैयारी शुरू कर दी है। उत्तराखंड के 3600 शिक्षक इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए 2.10 लाख छात्रों की कॉपियां जांचेंगे। शिक्षा परिषद सभापति महावीर सिंह बिष्ट ने बताया, मूल्यांकन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू कर दी जाएगी। इसकी तैयारी को लेकर 22 मार्च को उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई है। बता दें कि शिक्षा विभाग ने इस साल बोर्ड परीक्षाओं का पैटर्न बदला है। इस साल जहां बोर्ड परीक्षाएं 20 दिन पहले शुरू की गईं, रिजल्ट का लक्ष्य भी 30 अप्रैल तय है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रिजल्ट में सुधार के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकेगा। 

रिजल्ट चेक करने के स्टेप
सबसे पहले यूके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाएं।
यहां होमपेज पर, यूके बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 या यूके बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
एक नया टैब खुलेगा इसमें अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।
सबमिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

पिछले साल यूके बोर्ड 12वीं का रिजल्ट का 80.98 फीसदी और 10वीं का रिजल्ट 85.17 फीसदी रहा था। हाईस्कूल में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया था। दूसरे स्थान पर 98.80 अंकों के साथ संयुक्त रूप से ऋषिकेश देहरादून के आयुष सिंह रावत और रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर के रोहित पांडे रहे थे। टिहरी गढ़वाल की शिल्पी ने 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया  था। इंटरमीडिएट में जसपुर ऊधमसिंहनगर की तनु चौहान ने 97.60 फीसदी अंक पाकर प्रदेश टॉप किया  था। वहीं, दूसरे स्थान रही उत्तरकाशी की हिमानी 97 फीसदी अंक पाए थे। सितारगंज ऊधमसिंहनगर की राज मिश्रा 96.60 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं थीं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें