uaresults.nic.in , UK Board 10th 12th Result 2022: Direct Link, यहां रोल नंबर डालकर देखें उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट और टॉपर्स लिस्ट
UBSE UK Board 10th 12th Result 2022 : उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स अपना परिणाम ubse.uk.gov.in व uaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
UBSE UK Board 10th 12th Result 2022 Live Updates : उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स अपना परिणाम ubse.uk.gov.in व uaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। 10वीं में 77.74 फीसदी पास हुए। टिहरी के थौलधार इंटर कॉलेज के सुभाष ने हाईस्कूल और हरिद्वार की एसबीएनआईसी की दीया राजपूत ने इंटर में टॉप किया। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने शिक्षा बोर्ड कार्यालय, रामनगर में शाम चार बजे परिणाम घोषित किया।
UK Board 10th Topper List 2022 : ये हैं उत्तराखंड बोर्ड 10वीं के टॉपर
रैंक छात्र का नाम मार्क्स स्कूल का नाम
1- मुकुल सिलसवाल 495/500(99 फीसदी) सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार, टिहरी गढ़वाल
2- आयुष अवस्थी 493/500(98.60 फीसदी) सुमन ग्रामर एसएसएस ब्रह्मखल उत्तरकाशी
2- आयुष जुयाल 493/500(98.60 फीसदी) सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार, टिहरी गढ़वाल
3- रबीना कोरंगा 492/500(98.40 फीसदी) विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा, बागेश्वर
4- शिवांशु साहू 491/500 (98.20 फीसदी) प्रकाश निकेतन पी एच एस विकासनगर देहरादून
5- सोनी 490/500 (98.00 फीसदी) वीएएसएस खादरी श्यामपुर देहरादून
6- समीक्षा 489/500 (97.80 फीसदी) वीएमआईसीएस चिन्यालीसौर उत्तरकाशी
6- नितिन बिष्ट 489/500 (97.80 फीसदी) एमजीजीएसवीएमआईसी बेलानी रुद्रप्रयाग
7- तनुजा 488/500 (97.60 फीसदी) एसवीएमआईसी चिन्यालीसौर उत्तरकाशी
8- कुमकुब चौबे 486/500 (97.20 फीसदी) विवेकानंद वी एम आई सी मंडलसेरा बागेश्वर
8- अभय उपाध्याय 486/500 (97.20 फीसदी) खोलिया विवेकानंद आई सी गरूर बागेश्वर
8- विशेष कुमार 486/500 (97.20 फीसदी) पूर्णानंद तिवारी आईसी जसपुर, ऊधमसिंह नगर
9- राजकमल प्रसाद 485/500 (97.00 फीसदी) विवेकानंद आईसी रानीधर रोड अल्मोड़ा
10- देवराज 484/500 (96.80 फीसदी) बीएचएसवीएम कांडी छाम टिहरी गढ़वाल
10- दिपिका 484/500 (96.80 फीसदी) एफ एफ स्वर्गीय श्री वीएस बिष्ट जीआईसी भनोली अल्मोड़ा
10- देवेश सिंह 484/500 (96.80 फीसदी) आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर ऊधमसिंह नगर
UK Board 12th Toppers List 2022 : उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में टॉप 10 में 18 स्टूडेंट्स शामिल।
रैंक स्टूडेंट्स का नाम मार्क्स स्कूल का नाम
1- दीया राजपूत एफ 485/500 - 97.00 प्रतिशत -- एस वी एम आई सी मायापुर हरिद्वार
2 -अंशुल बहुगुणा एम 484/500 - 96.80 प्रतिशत -- एस पी वी एम आई सी गोपेश्वर चमोली
3 --सुमित सिंह मेहता एम 483/500 - 96.60 प्रतिशत -- विवेकानंद वी एम आई सी मंडलसेरा बागेश्वर
3 -- दर्शित चौहान एम 483/500 - 96.60 प्रतिशत -- आर एल एस चौहान एस वी एम आई सी जसपुर
4 -- विवेक कुमार दिवाकर 482/500 - 96.40 प्रतिशत -- उदयराज हिंदू आई सी काशीपुर
5 -- विपिन सिंह एम 481/500 - 96.20 प्रतिशत -- एस वी एम आई सी एस चिन्यालीसौर उत्तरकाशी
5 -- आसन अंसारी एफ 481/500 - 96.20 प्रतिशत -- आर एल एस चौहान एस वी एम आई सी जसपुर
5 -- शालिनी एफ 481/500 - 96.20 प्रतिशत -- टी एस एस बी वी एम आई सी काशीपुर
5 -- रनदीप कौर सैनी एफ 481/500 - 96.20 प्रतिशत -- श्री आर सी एस एस वी एम आई सी जसपुर
6 -- मोहित जोशी एम 480/500 - 96.00 -- आदर्श भारती आई सी बनुसी खटीमा
7 -- आशना एफ 478/500 - 95.60 प्रतिशत -- दुर्गा आधुनिक आई सी मंगलौर हरिद्वार
7 -- सागर पुरोहित एम 478/500 - 95.60 प्रतिशत -- सरकार एम आई सी थराली चमोली
7 -- कमल बिष्ट एम 478/500 - 95.60 प्रतिशत -- सरकारी आई सी अल्मोड़ा
8 -- अंकित पांडे एम 477/500 - 95.40 प्रतिशत -- सरकारी आई सी अल्मोड़ा
8 -- श्रेया चौधरी एफ 477/500 - 95.40 प्रतिशत -- श्री आर सी एस एस वी एम आई सी जसपुर
9 -- अमन बिष्ट एम 476/500 - 95.20 प्रतिशत -- एस पी वी एम आई सी गोपेश्वर चमोली
9 -- खुशी एफ 476/500 - 95.20 प्रतिशत -- टी एस एस बी वी एम आई सी काशीपुर
10 -- मोहित जोशी एम 475/500 - 95.00 प्रतिशत -- आर के ए एस वी एम आई सी खटीमा
UK Board Result 2022 Toppers List : 12वीं के टॉपरों की लिस्ट
रैंक-1 - हरिद्वार में एसवीएमआईसी मायापुर की छात्रा दीया राजपूत ने 97 फीसदी अंकों (500 में से 485 अंक) के साथ टॉप किया।
रैंक-2 - चमोली के एसपीवीएमआईसी गोपेश्वर के छात्र अंशुल बहुगुणा ने 96.80 प्रतिशत अंकों (500 में से 483) के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
रैंक-3 - बागेश्वर के विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा के छात्र सुमित सिंघ मेहता ने 96.60 फीसदी (500 में से 483 ) अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
रैंक-3 - ऊधमसिंह नगर के एमवीएमआईसी जसपुर के छात्र दर्शित चौहान ने 96.60 फीसदी (500 में से 483 ) अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
10वीं के टॉ़पर
- टिहरी गढ़वाल के सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार के छात्र मुकुल सिलसवाल ने टॉप किया। मुकुल ने 500 में से 495 अंक (99 फीसदी) किए।
- उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में बागेश्वर के विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा की छात्रा रबीना कोरंगा ने 500 में से 492 अंक हासिल किए। 98.40 फीसदी अंकों के साथ वह लड़कियों की टॉपर बनीं।
UBSE UK Board 10th 12th Result 2022 Live Updates : यहां पढ़ें रिजल्ट का लाइव अपडेट
- टिहरी के थौलधार इंटर कॉलेज के सुभाष ने हाईस्कूल और हरिद्वार की एसबीएनआईसी की दीया राजपूत ने इंटर में टॉप किया।
- उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं 12वीं रिजल्ट घोषित कर दिया है। 10वीं में 77.74 फीसदी पास हुए। 10वीं में बागेश्वर का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा।
02:47 PM - बोर्ड ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी, शिक्षा मंत्री का इंतजार, 4 बजे जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट
06:18 AM - उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 28 मार्च, 2022 से लेकर 19 अप्रैल, 2022 तक किया था। दो साल बाद परीक्षाओं का आयोजन किया गया था।
06:00 AM - रिजल्ट जारी होने पर स्टूडेंट्स अपना परिणाम ubse.uk.gov.in व uaresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे।
पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। दोनों कक्षाओं के स्टूडेंटस् का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट और पिछली कक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर जारी किया गया था। 10वीं का रिजल्ट 99.09 फीसदी और 12वीं का रिजल्ट 99.56 फीसदी रहा। 10वीं में लड़कों का रिजल्ट 99.39% व लड़कियों का 98.92% रहा। 12वीं में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.40 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.71 रहा। 10वीं परीक्षा 2021 में 147725 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 146386 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए थे। 12वीं परीक्षा 2021 में 121705 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 121171 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। पिछले वर्ष बिना परीक्षा रिजल्ट जारी किए गए थे इसलिए टॉपरों का ऐलान नहीं किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।