Hindi Newsकरियर न्यूज़UBSE UK Board 10th 12th Exam 2023 dates : Uttarakhand Board Exams from 16 know result date

UBSE UK Board 10th 12th Exam 2023 : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं 16 से, जानें कब तक आएगा रिजल्ट

UBSE UK Board 10th 12th Exam 2023 : उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 25 मई तक घोषित कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिक्षा महानिदेशालय में इसकी समीक्षा की।

Pankaj Vijay विशेष संवाददाता, देहरादूनSat, 11 March 2023 11:00 AM
share Share

UBSE UK Board 10th 12th Exam 2023 : उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 25 मई तक घोषित कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा महानिदेशालय में इसकी समीक्षा की। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होने जा रही हैं। इन परीक्षाओं को पूरी तरह से नकल विहीन बनाने के लिए अधिकारियों को कड़े प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। इस वर्ष दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 1253 केंद्र बनाये गये हैं, जहां 2 लाख 59 हजार 439 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। 

मंत्री ने बताया कि इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल प्रतिबंधित कर दिया गया है। उड़न दस्ते नियमित रूप से जांच करते रहेंगे। खासकर सड़क मार्ग से अधिक दूरी पर स्थित केंद्रों पर भी उन्हें अनिवार्य रूप से जाना होगा। डॉ. रावत ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में कुल 2 लाख 59 हजार 439 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। हाईस्कूल के एक लाख 32 हजार 115 और इंटर के एक लाख 27 हजार 324 छात्र-छात्राएं हैं। 

इस बैठक में सचिव शिक्षा रविनाथ रमन, अपर सचिव योगेंद्र यादव, डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी, निदेशक- माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी, सचिव- विद्यालयी शिक्षा बोर्ड नीता तिवारी, अपर निदेशक आरके उनियाल, महावीर सिंह बिष्ट और डॉ. मुकुल सती शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें