UBSE Results : उत्तराखंड बोर्ड में लड़कियों ने मारी बाजी, देखें जिलों के नतीजे
उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। पिछले साल भी लड़कियों ने ही बाजी मारी थी। आयशा ने हाई स्कूल में टॉप किया और आदित्य ने 12 इंटर में परचम...
उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। पिछले साल भी लड़कियों ने ही बाजी मारी थी। आयशा ने हाई स्कूल में टॉप किया और आदित्य ने 12 इंटर में परचम लहराया है।
जानिए उत्तराखंड के किस जिले से किसने किया कैसा रिजल्ट
नैनीताल जिले से 12वीं में सिर्फ दो बच्चे ही मेरिट में बना सके जगह
हाईस्कूल में कोई भी छात्र नहीं बना पाया स्थान
12वीं की परीक्षा में नैनीताल जनपद से सिर्फ 2 बच्चे ही मेरिट लिस्ट में स्थान बना पाए बारहवीं डीएसएल इंटर कॉलेज देवड़ा नैनीताल की छात्रा मीणा जोशी ने 92.60 प्रतिशत के साथ मेटित में 12th रैंक हासिल किया है। वहीं GIC रामनगर के दीपक जोशी ने 91.80 प्रतिशत अंकों के साथ 20th रैंक हासिल किया है।
आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर ने किया कुमाऊं का नाम रोशन
आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर ने हाईस्कूल और इंटर मीडिएट मेरिट सूची में दो छात्रों को प्रदेश में टॉप 2 स्थान दिलाने में बड़ी कामयाबी पाई है। इसके अलावा हाईस्कूल में एक छात्र ने टॉप 5 में जगह बनाने में बड़ी कामयाबी पाई है।
आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर के छात्र अक्षदीप वत्सल ने इंटर में 94.8 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि इसी स्कूल के हर्षवर्धन वर्मा ने 98.20 फीसदी अंकों के साथ हाईस्कूल की मेरिट सूची में प्रदेश दूसरा स्थान पाया है। जबकि हाईस्कूल में ही हर्ष कुमार शर्मा ने 97.20 फीसदी अंकों के साथ टॉप 5 में स्थान बनाया है। तीनों छात्रों की उपलब्धि पर स्कूल में जश्न का माहौल है।
उत्तराखंड (2017) का रिजल्ट, क्लिक कर देखें
उत्तराखंड के 10वीं का रिजल्ट, क्लिक कर देखें
उत्तराखंड के 12वीं का रिजल्ट, क्लिक कर देखें
हाईस्कूल में प्रदेश में टाप रहे पिथौरागढ़ जिले के चार छात्रों ने मेरिट लिस्ट में बनाई जगह
हाईस्कूल की परीक्षा में एक छात्रा व चार छात्रों ने प्रदेश की मेरिट सूची में अपनी जगह बनाई है। हिमालय पब्लिक स्कूल के राजीव लोचन 14वें स्थान पर रहे।इसी स्कूल के अक्षय बोरा 17वें स्थानीय पर रहे हैं। 21वें स्थान पर विवेकानंद आईसी पिथौरागढ के अतुल राज ने राज्य में अपनी जगह बनाई है। जेडीएम आईसीसी पिथौरागढ की पिंकी 24वें स्थान में रही है। साधना हाईस्कूल खैतोली बेरीनाग के गौरव सिंह हाईस्कूल की परीक्षा में 25वें स्थान पर रहे।
जसपुर के हर्षवर्धन ने लड़कों में टॉप किया
हर बार की तरह इस बार भी उत्तराखंड रामनगर बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में जसपुर के छात्र-छात्राओं का डंका बजा। इस बार हाईस्कूल की मेरिट लिस्ट में जसपुर के रिकॉर्ड सात छात्र-छात्राओं ने जगह बनाकर अपना लोहा मनवाया। काशीपुर की एक छात्रा ने भी इस लिस्ट में जगह बनाकर क्षेत्र का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है।
मंगलवार को घोषित हुए हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों में जसपुर के रामलाल सिंह इंटर कॉलेज के हर्षवर्धन वर्मा पुत्र सुनील कुमार वर्मा ने बालक वर्ग में उत्तराखंड टॉप किया। हर्षवर्धन को 500 में से 491 यानी 98.2 फीसदी अंक हासिल हुए। नहीं इसी कॉलेज के हर्ष कुमार शर्मा पुत्र विपिन कुमार ने 5वीं रैंक हासिल कर मेरिट में जगह बनाई।
छात्राओं में रामलाल इंटर कॉलेज की तृप्ति चौहान पुत्री रोहिताश सिंह ने 17वीं पोजीशन हासिल की। रामलाल इंटर कॉलेज के ही रक्षित कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार, मानसी राजपूत पुत्री बृजेंद्र सिंह, साक्षी सैनी पुत्री गुरदीप सिंह ने संयुक्त रूप से 22वीं रैंक हासिल की है। जबकि काशीपुर के तारावती सरोजनी देवी बालिका इंटर कॉलेज की आकांक्षा शर्मा पुत्री विनोद कुमार ने भी 22वीं रैंक हासिल कर काशीपुर का नाम रोशन किया है। रामलाल इंटर कॉलेज जसपुर के आदित्य कुमार पुत्र सूर्यवीर सिंह 25वीं रैंक हासिल कर मेरिट लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।