UK Board Result 2018: आज आएंगे उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे, चेक कर सकेंगे uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज (26 मई, शनिवार) सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा। हाईस्कूल में 146166 तो इंटरमीडिएट में 130094 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है।...
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज (26 मई, शनिवार) सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा। हाईस्कूल में 146166 तो इंटरमीडिएट में 130094 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। पिछले साल की तुलना में इस बार शिक्षा बोर्ड पांच दिन पहले परीक्षा परिणाम जारी कर रहा है। रिजल्ट स्टूडेंट्स uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर चेक कर सकेंगे।
इस साल पांच मार्च से शुरू बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च को समाप्त हुईं थी। इस बार निकाय चुनाव को देखते हुए बोर्ड की परीक्षाएं जल्दी शुरू की गईं थी। आपको बता दें कि इस बार हाईस्कूल में 1,49,434 और इंटर में करीब 1,31,000 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था।
उन्होंने बताया कि करीब 21 दिनों में हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षाएं समाप्त हो गई थी। संयुक्त सचिव बृज मोहन रावत ने बताया कि वर्ष 2017 में 31 मई को रिजल्ट जारी किया गया था। आने वाले दिनों में सभापति आरके कुंवर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के दौरान तिथि की घोषिणा की जाएगी।
इस साल जिन छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी थी, वे इस लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।