Hindi Newsकरियर न्यूज़UBSE Result 2018 18 percent students dropped in Uttarakhand board in six years

UK Board Result 2018: Uttarakhand 10th Result, 12th Result की घोषणा आज, ऐसे करें चेक

UBSE Result 2018 :उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा। हाईस्कूल में 146166 तो इंटरमीडिएट में 130094 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी...

राजू वर्मा रामनगरSat, 26 May 2018 09:43 AM
share Share

UBSE Result 2018 :उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा। हाईस्कूल में 146166 तो इंटरमीडिएट में 130094 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। पिछले साल की तुलना में इस बार शिक्षा बोर्ड पांच दिन पहले परीक्षा परिणाम जारी कर रहा है।

उत्तराखंड बोर्ड में छह साल में घटे 18 फीसदी छात्र
हाईस्कूल में छात्रों की लगातार घट रही संख्या शिक्षा विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। दरअसल, बीते 6 साल में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत छात्रों की संख्या में18 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। 2013 में 1,80,114 छात्र हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि इस बार की परीक्षा में 1,49,445 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। यानी 30 हजार छह सौ 69 छात्र 6 साल में घट गए हैं। चिंता की बड़ी वजह यह भी है कि हाईस्कूल में पंजीकृत छात्रसंख्या में हर साल 3 से 5 फीसदी की गिरावट आ रही है। इससे साफ है कि उत्तराखंड बोर्ड से छात्रों का मोहभंग हो रहा है।

इंटरमीडिएट में स्थिति बेहतर
इंटरमीडिएट के छात्रों की संख्या में छह वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो बहुत ज्यादा अंतर नहीं है।  बल्कि 2015 में तो वर्ष 2014 के मुकाबले छात्र संख्या 6000 के करीब बढ़ी थी। इसके बावजूद अगर हाईस्कूल में छात्र घटे तो इसका असर आने वाले वर्षों में इंटरमीडिएट पर भी पड़ेगा। 

हाईस्कूल से इंटर में नहीं आ रहे छात्र
छह साल के आंकड़ों को देखा जाए तो उत्तराखंड बोर्ड से हाईस्कूल करने वाले छात्र इसी बोर्ड से इंटर नहीं कर रहे। 2013 में हाईस्कूल में 1,80,114 छात्र पंजीकृत थे। जिनमें से 1,76,823 ने परीक्षा दी। 3291 अनुपस्थित थे। उत्तीर्ण छात्र 2015 में इंटर परीक्षा में शामिल हुए, तब इनकी संख्या 1,43,169 ही रह गई थी। यानी करीब 33645 छात्र 'गायब' हो गए।

उत्तराखंड बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा एवं सभापति, निदेशक आरके कुंवर ने कहा- हां हाईस्कूल में बोर्ड के पंजीकृत छात्रों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। छात्रों का रुझान प्राइवेट स्कूलों की ओर होना भी इसकी बड़ी वजह है। प्राइवेट छात्र नेशनल ओपन स्कूल में दाखिला ले रहे हैं। नए सत्र में छात्रों की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए जिम्मेदार शिक्षकों को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। 

उत्तराखंड बोर्ड, रामनगर के संयुक्त सचिव बृजमोहन रावत ने कहा- हाईस्कूल में छात्र संख्या घटी है। प्राइवेट छात्र नेशनल ओपन स्कूल में दाखिला ले रहे हैं। वहां पर हर तीन माह में छात्रों की परीक्षा कराई जा रही है। बोर्ड से छात्रों की संख्या घटने का कारण विद्यार्थियों के सीबीएसई स्कूलों में दाखिला लाना भी है। पहले हाईस्कूल और इंटर के छात्रों को मिलाकर तीन लाख से अधिक संख्या पहुंचा जाती थी, लेकिन अब दो लाख से अधिक छात्र ही पंजीकृत हो रहे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें