Hindi Newsकरियर न्यूज़UBSE 2017 Result will be declared on 30th may uaresults.nic.in, check here

UBSE 2017: 30 मई को घोषित होंगे उत्तराखंड बोर्ड के 10th और 12th के रिजल्ट, uaresults.nic.in पर करें चेक

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख तय कर दी है। बोर्ड ने बताया है कि वह 30 मई को रिजल्ट का ऐलान करेगा। बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड ने...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीMon, 29 May 2017 11:38 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख तय कर दी है। बोर्ड ने बताया है कि वह 30 मई को रिजल्ट का ऐलान करेगा। बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड ने यह फैसला बुधवार को लिया है। बता दें कि आपके अखबार 'हिन्दुस्तान' ने पहले ही 30 मई को रिजल्ट के ऐलान की संभावना जताई थी।

इस साल  जिन छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी थी, वे इस लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। 

बताते चलें कि कुछ दिन पहले उत्तराखंड बोर्ड के अधिकारियों ने बैठक की थी और 29 या 30 मई को रिजल्ट घोषित करने के संकेत दिए गए थे। उत्‍तराखंड बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराता है।  उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परिक्षाएं 18 मार्च से 10 अप्रैल तक कराई गई थीं। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 17 मार्च से 10 अप्रैल तक चली थीं। 

15 दिन बाद शुरू हुए थे एग्जाम

फरवरी में हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के चलते उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 15 दिन बाद शुरू हुई थीं। इसके साथ ही मूल्यांकन का कार्य भी 30 केंद्रों पर 17 अप्रैल से 2 मई तक चला था। बता दें कि प्रत्येक वर्ष तीन लाख से अधिक स्टूडेंट्स उत्तराखंड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें