Hindi Newsकरियर न्यूज़UBSE 10th 12th Result 2020: Uttarakhand Board High School and Inter Result will be released tomorrow at 11 am on ubse uk gov in

UBSE 10th, 12th Result 2020: आज सुबह 11 बजे जारी होंगे उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट ubse.uk.gov.in पर

UBSE 10th, 12th Result 2020: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा। सुबह 11 बजे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा...

Alakha Ram Singh हमारे संवाददाता, रामनगरWed, 29 July 2020 06:02 AM
share Share
Follow Us on

UBSE 10th, 12th Result 2020: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा। सुबह 11 बजे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट जारी करेंगे। इस बार ढाई लाख से अधिक छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में बैठे थे। मंगलवार शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि प्रदेश के 1324 परीक्षा केंद्रों पर दो मार्च से परीक्षाएं शुरू हुईं। मगर कोरोना संक्रमण के चलते 21 मार्च को बाकी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। 22 से 25 जून तक स्थगित परीक्षाएं पूरी करा ली गई। बुधवार 29 जुलाई की सुबह 11 बजे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट जारी करेंगे। इस बार परिणाम बोर्ड की वेबसाइट  www.ubse.uk.gov.in के बजाय एनआईसी की वेबसाइट uaresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।  

छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम ubse.uk.gov.in के साथ साथ लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट www.livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे। नीचे दिए गए रिजल्ट लिंक परिणाम की घोषणा होते ही एक्टिव हो जाएंगे और छात्र अपना रिजल्ट चेक रक सकेंगे।

 

परिणाम की घोषणा रामनगर स्थित उत्तराखंड बोर्ड मुख्यालय से राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय और बोर्ड अध्यक्ष आरके कुंवर की मौजूदगी में की जाएगी। नीता तिवारी ने कहा, 'परिणाम की घोषणा से पहले हम इंतजार कर रहे थे कि कब स्थिति सामान्य हो लेकिन कोविड-19 संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के चलते नतीजों के ऐलान में और देरी हो जाती, इससे स्टूडेंट्स की उच्च शिक्षा में करियर पर असर पड़ता। इसलिए हम दोनों रिजल्ट साथ-साथ जारी कर रहे हैं।'

22 जून से 25 जून के बीच चार दोनों के दौरान 10वीं के पांच विषयों और 12वीं कक्षा के 8 विषयों की परीक्षाएं कराई गईं। इस बार प्रदेश में हाईस्कूल (10वीं) और इंटर (12वीं) में कुल 271415 छात्र-छात्राओं बोर्ड की परीक्षाएं दी हैं। इनमें हाईस्कूल में 150289 और इंटरमीडिएट में 121126 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

2019 का रिजल्ट
पिछले वर्ष 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 30 मई को घोषित किया गया था। 10वीं में 76.43 फीसदी स्टूडेंट्स और 12वीं में 80.13 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। एसवीएमआईसी नथुवाला देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंक लेकर 10वीं में टाप किया था। वहीं इंटरमीडिएट में एसवीएमआईसी चिन्यालीसौंण उत्तरकाशी की छात्रा शताक्षी तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया था। 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा था। लड़कियां 82.47 फीसदी और लड़के 70.60 प्रतिशत पास हुए थे। 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा। लड़कियां 83.79 फीसदी पास हुई जबकि लड़के 76.2 फीसदी पास हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें