Hindi Newsकरियर न्यूज़Two solvers sitting in SSC exam one candidate caught solver was to get Rs 1 lakh

एसएससी परीक्षा में बैठे दो सॉल्वर, अभ्यर्थी दबोचे, सॉल्वर को मिलने थे 1 लाख रुपये

एसटीएफ ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की जीडी सिपाही भर्ती परीक्षा में फिरोजाबाद से आए दो सॉल्वर अर्पित कुमार, जतिन कुमार और अभ्यर्थी सचिन कुमार को बुधवार सुबह कृष्णानगर में गिरफ्तार कर लिया।

Yogesh Joshi हिन्दुस्तान टीम, लखनऊWed, 1 Feb 2023 09:20 PM
share Share
Follow Us on

एसटीएफ ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की जीडी सिपाही भर्ती परीक्षा में फिरोजाबाद से आए दो सॉल्वर अर्पित कुमार, जतिन कुमार और अभ्यर्थी सचिन कुमार को बुधवार सुबह कृष्णानगर में गिरफ्तार कर लिया। ये सॉल्वर कृष्णानगर के ऑनलाइन केन्द्र लिटिल एंजल होम में परीक्षा दे रहे थे। इनके फोटो मूल आवेदन पर लगे फोटो से ठीक से मेल नहीं खा रहे थे, इस पर केन्द्र संचालक को शक हुआ था। इस बारे में टीसीएस कम्पनी के सेन्ट्रल एडमिन अजय कुमार ने भी पुलिस को सूचना दी थी।

एसटीएफ के प्रभारी एसएसपी विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक सॉल्वर अर्पित फिरोजाबाद के खेरिया, जसराना, जतिन कुमार फिरोजाबाद के भरथरा, शिकोहाबाद और सचिन बसुदेवपुर गोनाऊ का है। एलडीए कॉलोनी स्थित परीक्षा केन्द्र लिटिल एंजल होम में मूल अभ्यर्थी सचिन कुमार की जगह अर्पित परीक्षा दे रहा था। अर्पित से पूछताछ की गई तो बताया कि सचिन परीक्षा केन्द्र के बाहर खड़ा है। कृष्णानगर पुलिस की मदद से उसे भी पकड़ लिया गया। इसी तरह प्रशान्त कुमार के स्थान पर सॉल्वर जतिन कुमार परीक्षा दे रहा था। एसटीएफ ने जतिन कुमार को पकड़ लिया। इस बीच एसटीएफ की कार्रवाई की भनक लगते ही मूल अभ्यर्थी प्रशान्त कुमार भाग निकला।

एक लाख रुपये मिलने थे सॉल्वर को

एसटीएफ के मुताबिक जतिन कुमार, अर्पित ने बताया कि उन दोनों को एक लाख रुपये इस काम के बदले में देने को कहा गया था। उनसे आगे भी एसएससी, अग्निवीर, सीटेट, सुपर टेट समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठाने की बात भी की गई थी। इन लोगों ने खुलासा किया कि इस गिरोह में कई लोग शामिल हैं, जो नाम बदल-बदल कर फोन करते हैं। सब कुछ तय हो जाने पर सॉल्वर के फोटो एडिट कर और उस फोटो के साथ आधार बनाकर धांधली की जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें