Hindi Newsकरियर न्यूज़Two lakh 12 thousand gave the lekhpal exam UPSSSC chairman said no complaint about paper leak in UPSSSC lekhpal exam sarkari naukri

दो लाख 12 हजार ने दी लेखपाल परीक्षा, UPSSSC के अध्यक्ष बोले पेपर लीक होने की शिकायत नहीं 

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने कहा कि रविवार को 12 जिलों के 501 परीक्षा केंद्रों पर राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। किसी भी परीक्षा केंद्र से

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, लखनऊTue, 2 Aug 2022 07:38 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने कहा कि रविवार को 12 जिलों के 501 परीक्षा केंद्रों पर राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। किसी भी परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र लीक होने संबंधी कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है।
उन्होंने कहा कि परीक्षा में लगभग 2.47 लाख आवेदकों के सापेक्ष 2,12,863 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। एसटीएफ ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से परीक्षा की शुचिता भंग करने वाले 21 सॉल्वरों, अभ्यर्थियों और गैंग लीडरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयेाग की राजस्व लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए रविवार 31 जुलाई को यूपी के 12 जिलों में आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए 501 केंद्र बनाए गए थे।  यूपीएसएसएससी ने पीईटी के स्कोर के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए 2,47,667 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इससे पहले परीक्षा 24 जुलाई को आयोजित होने वाली थी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें