त्रिपुरा में पहली से 9वीं और 11वीं के सभी छात्रों को किया जाएगा पास
त्रिपुरा के शिक्षा मंत्री रत्नलाल नाथ ने बताया है कि कोरोना वायरस की वजह से कक्षा एक से नौवीं और 11 वीं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में भेजा जाएगा और राज्य के स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए...
त्रिपुरा के शिक्षा मंत्री रत्नलाल नाथ ने बताया है कि कोरोना वायरस की वजह से कक्षा एक से नौवीं और 11 वीं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में भेजा जाएगा और राज्य के स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं। उन्होंने बताया कि 14 स्थानीय केबल चैनलों पर रविवार से उच्च माध्यमिक स्तर तक के सभी छात्रों के लिए आभासी कक्षाएं शुरू हो गईं हैं।
उन्होंने बताया कि त्रिपुरा शिक्षा बंधु के शीर्षक से यूट्यूब पर पहले से रिकॉर्ड कक्षाएं भी उपलब्ध हैं। उन्होंने सिविल सचिवालय के बाहर पत्रकारों से कहा, लॉकडाउन की घोषणा से पहले सभी परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। कक्षाएं शुरू नहीं होने की वजह से छात्रों को समस्या का सामना करना पड़ेगा, इसलिए हमने एप्स और स्थानीय टीवी चैनलों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने का फैसला किया है।" उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद चार मई से नियमित कक्षाएं स्कूलों में आयोजित होंगी।
मंत्री ने बताया कि त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (टीबीएसई) द्वारा आयोजित कक्षा 10 और 12 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन यहां अगरताल में 13 केंद्रों पर 24 अप्रैल से शुरू होगा और उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के दौरान अध्यापक एक-दूसरे से दूरी बना कर रखेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।