Hindi Newsकरियर न्यूज़Tripura State Government to promote all students from 1st to 9th and 11th Class confirms Education Minister

त्रिपुरा में पहली से 9वीं और 11वीं के सभी छात्रों को किया जाएगा पास

त्रिपुरा के शिक्षा मंत्री रत्नलाल नाथ ने बताया है कि कोरोना वायरस की वजह से कक्षा एक से नौवीं और 11 वीं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में भेजा जाएगा और राज्य के स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए...

Pankaj Vijay एजेंसी, अगरतला Mon, 20 April 2020 01:12 PM
share Share

त्रिपुरा के शिक्षा मंत्री रत्नलाल नाथ ने बताया है कि कोरोना वायरस की वजह से कक्षा एक से नौवीं और 11 वीं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में भेजा जाएगा और राज्य के स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं। उन्होंने बताया कि 14 स्थानीय केबल चैनलों पर रविवार से उच्च माध्यमिक स्तर तक के सभी छात्रों के लिए आभासी कक्षाएं शुरू हो गईं हैं।

उन्होंने बताया कि त्रिपुरा शिक्षा बंधु के शीर्षक से यूट्यूब पर पहले से रिकॉर्ड कक्षाएं भी उपलब्ध हैं। उन्होंने सिविल सचिवालय के बाहर पत्रकारों से कहा, लॉकडाउन की घोषणा से पहले सभी परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। कक्षाएं शुरू नहीं होने की वजह से छात्रों को समस्या का सामना करना पड़ेगा, इसलिए हमने एप्स और स्थानीय टीवी चैनलों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने का फैसला किया है।" उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद चार मई से नियमित कक्षाएं स्कूलों में आयोजित होंगी।

मंत्री ने बताया कि त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (टीबीएसई) द्वारा आयोजित कक्षा 10 और 12 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन यहां अगरताल में 13 केंद्रों पर 24 अप्रैल से शुरू होगा और उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के दौरान अध्यापक एक-दूसरे से दूरी बना कर रखेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें