Tripura Board Result topper: पिता हैं किसान, जानें किन हालातों में बेटे ने 12वीं में किया टॉप
अरिंदम मल्ला ने त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन में पहला स्थान हासिल किया है। सोनवार को त्रिपुरा बोर्ड के नतीजे जारी किए गए। अरिंदम के लिए यह हासिल करना आसान नहीं था, ए
अरिंदम मल्ला ने त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन में पहला स्थान हासिल किया है। सोनवार को त्रिपुरा बोर्ड के नतीजे जारी किए गए। अरिंदम के लिए यह हासिल करना आसान नहीं था, एक किसान के बेटे अरिंदम को पढ़ाई के दौरान कई संघर्षों से गुजरना पड़ा, लेकिन अरिंदम ने हार नहीं मानी और बोर्ड परीक्षा में ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में 500 में से 493 अंक हासिल किए हैं। अरिंदम ने पॉल साइंस, संस्कृत, साइक्लॉजी की अपनी तैयारी सेल्फ स्टडी से की और सिर्फ इंगलिश के लिए एक प्राइवेट टीचर रखा। 12वीं क्लास की पढ़ाई के लिए उसके स्कूल शिक्षकों ने अच्छे से तैयारी कराई।
खासकर पॉल साइंस और संस्कृत में उनकी मां शिप्रा दत्ता मल्ला, बहन संदीपा ने भी उनकी तैयारी करने में मदद कराई। अब अरिंदम मनोविज्ञान में ही आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं। वे सीयूईटी यूजी की परीक्षा में बैठेंगे। अगर त्रिपुरा में उन्हें अच्छा कॉलेज मिल गया तो ठीक, अगर नहीं मिला तो वे त्रिपुरा से बाहर जाएंगे। उनका अगला लक्ष्य है कि वो अगरतला के लिए कॉलेज में अप्लाई करें। अरिंदम अपनी तैयारी को लेकर बताते हैं कि वो दिन में तीन घंटे से ज्यादा नहीं पढ़ते थे। वे ग्लोबल स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स में भी रूचि दिखाते थे, और अखबार में पढ़ते थे।
बता दें कि इस बार की बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं के कुल 86.02 पर्सेंट और कक्षा 12वीं के कुल 83.2 पर्सेंट छात्र पास हुए। त्रिपुरा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से 18 अप्रैल तक और कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा 15 मार्च से 19 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में लगभग 38,116 छात्र कक्षा 10वीं के और 33,435 छात्र कक्षा 12वीं के शामिल हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।