Hindi Newsकरियर न्यूज़Triple IT teachers will teach AI techniques to AIIMS students

ट्रिपल आईटी के शिक्षक एम्स के छात्रों को सिखाएंगे AI तकनीक

भागलपुर ट्रिपल आईटी के शिक्षक पटना एम्स से एमबीबीएस कर रहे छात्रों को तकनीक की जानकारी देंगे। इसमें उन्हें सॉफ्टवेयर, जाबा, पैथन, मशीन लर्निंग, डाटा स्टोर के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की जानकारी...

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, भागलपुरFri, 20 Aug 2021 07:40 PM
share Share

भागलपुर ट्रिपल आईटी के शिक्षक पटना एम्स से एमबीबीएस कर रहे छात्रों को तकनीक की जानकारी देंगे। इसमें उन्हें सॉफ्टवेयर, जाबा, पैथन, मशीन लर्निंग, डाटा स्टोर के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की जानकारी दी जाएगी। बाढ़ की वजह से अगस्त में इसकी शुरूआत नहीं हो पायी है। अब सितंबर से ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू करने की तैयारी है।

बीते माह भागलपुर ट्रिपल आईटी और पटना एम्स के बीच हुए समझौते के बाद दोनों तरफ से पहले प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा। भागलपुर ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रो. अरविंद चौबे ने बताया कि मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को अगर शुरुआती दौर से ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की जानकारी दी जाए तो उन्हें काफी फायदा मिलेगा। वे मरीजों के इलाज के साथ-साथ बीमारियों के ट्रेंड का भी आसानी से पता लगा सकते हैं। मरीजों के डाटा को तैयार करने में भी उन्हें किसी से मदद लेने की जरूरत नहीं होगी। इससे यह फायदा मिलेगा कि एम्स में आने वाले हर मरीजों की बीमारी, इलाज, दवा, जांच आदि बिंदुओं की जानकारी से वे अपडेट रहेंगे।

मशीनों को अपग्रेड करने में भी मिलेगी मदद
निदेशक ने बताया कि इसकी शुरूआत के साथ ही एमबीबीएस छात्र या काम कर रहे डॉक्टर मरीजों के हिसाब से अगर उपकरण तैयार करने की बात करेंगे तो उस पर ट्रिपल आईटी के एक्सपर्ट भी काम करेंगे। इससे यह फायदा होगा कि मरीजों का तकनीक बेस्ड इलाज हो पाएगा। किसी भी बीमारी का सटीक एनालिसिस होने से खर्च भी कम आएगा। कम समय में ही बीमारी का पता चल जाएगा और मरीजों की सेहत में आसानी से सुधार हो जाएगा। बीते दिनों कोरोना का पता लगाने वाले सॉफ्टवेयर की जांच के बाद एम्स ने यह कदम बढ़ाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें