UPSRTC चालकों की काउंसिलिंग कराएगा परिवहन निगम
प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार के लिए चालकों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। साथ ही उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण
प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार के लिए चालकों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। साथ ही उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी होगा।
उन्होंने कहा कि चालकों को क्षेत्रीय स्तर पर काउंसलिंग की आवश्यकता है। चालकों को ग्रामीण क्षेत्रों में ड्राइविंग के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ग्रामीण अंचल में प्रोत्साहन योजना शुरू किए जाने तथा क्षेत्रीय स्तर पर काउंसलर की व्यवस्था किए जाने पर विचार करने के लिए मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि अभी विभाग के पास एक ही ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है जो कानपुर में कार्यरत है। क्षेत्रीय स्तर पर चालकों को सॉफ्ट स्किल, यात्रियों के प्रति मधुर व्यवहार तथा ड्राइविंग कौशल में सुधार करने के लिए प्रोफेशनल ट्रेनर रखने की योजना है। इसके साथ ही ड्राइवरों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाएगा। अब बसों में नई टेक्नोलॉजी आ रही है इसलिए उसके संबंध में भी ड्राइवरों को ट्रेनिंग दिए जाने की योजना है। इसके साथ-साथ ग्रामीण अंचल में चालकों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है क्योंकि संविदा ड्राइवर का पारिश्रमिक किलोमीटर के आधार पर होता है जो ग्रामीण क्षेत्रों में कम हो जाता है और चालकों का भुगतान कम बनता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।